BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 25 मई 2025 09:31 PM
  • 28.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. बिहार : लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, कहा- परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी
  2. ‘फर्जी डिग्री’ पर नौकरी कर रहे झारखंड में 4,000 से ज्यादा सहायक शिक्षक होंगे बर्खास्त !
  3. जापान को पछाड़ भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अगले तीन वर्षों में जर्मनी से होगा आगे
  4. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा, कहा- देश में बनी चीजों को प्राथमिकता दें
  5. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं बल्कि हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है : पीएम मोदी
  6. बैजयंत पांडा के नेतृत्व में बहरीन पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात
  7. गुजरात, केरल और बंगाल समेत चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 23 जून को आएंगे नतीजे
  8. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत
  9. थरूर के नेतृत्व में सांसदों की टीम ने आतंकवाद विरोधी ‘शांति मिशन’ शुरू किया
  10. बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
  11. आईपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
  12. अमेरिका ने यमन में संदिग्ध अलकायदा ठिकाने पर ड्रोन से किया हमला, कम से कम छह लोग मारे गए
  13. अहिंसा हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं : संजय झा
  14. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अपना पक्ष मजबूती से रखा, जापान हमारे साथ : सलमान खुर्शीद
  15. जापान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति से कराया अवगत

पटियाला के शाही परिवारों को समर्पित की गयी ब्राइड और ग्रूम की ये नए मेकओवरस

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 सितंबर 2022, 4:27 PM IST
पटियाला के शाही परिवारों को समर्पित की गयी ब्राइड और ग्रूम की ये नए मेकओवरस
Read Time:5 Minute, 3 Second

पटियाला के शाही परिवारों को समर्पित की गयी ब्राइड और ग्रूम की ये नए मेकओवरस

पटियाला के शाही परिवारों को समर्पित की गयी ब्राइड और ग्रूम की ये नए मेकओवरस

शाही शादियों की बात करें तो जितनी भव्य उतनी ही बेहतर, और बीते कुछ सालों की सिंपल और कम भव्य शादियों के बाद
एक बार फिर हम भव्य शादीओ का ट्रेंड्स देखने जा रहे हैं
चाहे वो खूबसूरत और लैविश डेकोर हो और या फिर दूल्हा और
दुल्हन की लुक्स। और कुछ ऐसी ही रॉयल लुक्स को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए क्लियोपैट्रा की मशहूर मेकओवर एक्सपर्ट ऋचा अग्रवाल ने हरवींन कथूरिया के साथ रॉयल ब्राइड और ग्रूम
लुक्स को और अधिक भव्यता के साथ प्रस्तुत किया। दुल्हन
दूल्हे और सम्बन्धियों के लिए क्रिएट की गयी इन लुक्स को और अधिक आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए पटियाला
की रॉयल वेड्डिंग्स से प्रेरणा लेते हुए आधुनिक चार्म का तड़का लगाया और पटियाला पंच के साथ प्रेजेंट किया। इसके साथ
ही मेकओवर विशेषज्ञ ऋचा अग्रवाल ने हरवीन कथूरिया के साथ दुल्हन के मेकओवरस, वर्किंग वुमन और ब्राइड्समेड्स की
लुक्स को नए रुझानों के साथ पेश किया। इन सभी लुक्स में
जहा वाइब्रेंट कलरस को मिक्स करते हुए ब्राइडल ट्रेंड्स को हाईलाइट किया गया वही लुक्स में मेकअप के बेस को बेहद लाईट रखा गया और सटल ही रखा गया। पटियाला के रॉयल घरानो से प्रेरणा लेते हुए ज्वेलरी को ख़ास महत्त्व दिया गया और स्टेटमेंट ज्वेल्लरी से लुक्स को ऐक्सेसराईज़ किया गया। इन लुक्स के लिए प्रेरणा पटियाला के शाही ब्राइडल लुक से ली गई , जो अपनी क्लास, शानदार शैली की एक आधुनिक भावना को दर्शाया गया है जो पटियाला की शाही विरासत को दर्शाती है।
दूल्हा और दुल्हन के खूबसूरत आउटफिट, ज्वैलरी, एक्सेसरीज, मेकअप और हेयर स्टाइल से लेकर, आने वाले ब्राइडल सीजन के
ट्रेंड में पूरी तरह से बदलाव आया है। इस अवसर पर ऋचा ने ब्राइड्समेड्स और कामकाजी महिलाओं के लिए मेकअप ट्रेंड भी फोरकास्ट
किये।
ब्राइडल लुक के लिए बोल्ड और वाइब्रेंट रंगों का कॉम्बिनेशन चुना गया। और आंखों का मेकअप क्रिएटिव और स्मोकी रहा। ये मेकओवर मोती
और माणिक में विस्तृत आभूषणों पर विस्तृत है, व्यापक मांग टीका से लेकर स्टेटमेंट नेक पीस और ईयर ज्वैलरी तक सब कुछ भव्य और शानदार
था और रॉयल पटियाला दुल्हनों की शैलियों को दर्शाता है। इन लुक्स को कंटेम्पररी और आधुनिक ट्रेंड्स के साथ मिक्स करते हुए ब्राईडस के
हेयर स्ट्याइलस ओपन और साइड स्वेप्ट रखे गए. इन मैकोवेर्स को खूबसूरत मॉडल्स ने अपनी शालीन अंदाज़ में प्रस्तुत किया और इस मौके पर
ट्रेब्दस और टिप्स भी शेयर किये गए।
ब्यूटी एक्सपर्ट ऋचा अग्रवाल ने इस मौके पर बोलते हुए कहा, ” बहुत समय के बाद इस बार वेडिंग सीजन में इतनी ज़्यादा धूम धाम देखी
जा रही है और ब्राइड और ग्रूम्स के रिश्तेदार और फ्रेंड्स सभी शादियों में हिस्सा ले रहे हैं और सभी चाहते हैं की शादियों के सीजन की धूम
जैसे ही इस बार उनके लुक्स भी बेहद मनमोहक और चटक के साथ हों, लेकिन साथ ही वो एलिगेंट भी दिखे. तो इसी को ध्यान में रखते हुए
हमने ब्राईड और ग्रूम के साथ साथ उनके सम्बन्धियों सहेलियों के लिये भी कुछ ख़ास लुक्स प्रीव्यू किये हैं जो आकर्षक और बोल्ड तो हैं लेकिन
बेहद एलिगेंट भी हैं। इन लुक्स में हमने पटियाला की रॉयल फैमिलीज़ से इंस्पिरेशन ली है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *