BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 17 मई 2025 12:14 PM
  • 43.99°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, मनीष तिवारी, ओवैसी… सांसदों की टोली दुनिया के सामने खोलेगी पाकिस्तान की पोल
  2. अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा गया, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी
  3. राष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया
  4. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
  5. ‘कांग्रेस, सपा वाले बोल रहे पाकिस्तान की भाषा’, भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ का विपक्ष पर हमला
  6. पिछले 15 साल से विकास की राह देख रही आजादपुर मंडी, अब सफाई और सुरक्षा पर होगा पुख्ता काम : रेखा गुप्ता
  7. कांग्रेस विधायक ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मांगे सबूत, रविंद्र नेगी बोले- कोथुर मंजुनाथ का बयान शर्मनाक
  8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  9. सेना के शौर्य, वीरता और अतुलनीय साहस पर गर्व, देशभावना के साथ जुड़ी है तिरंगा यात्रा : ओम बिरला
  10. जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ
  11. पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गलत सूचना का पर्दाफाश, एआई फोटो को आधार बनाकर दी थी झूठी जानकारी
  12. पी चिदंबरम बोले ‘इंडी ब्लॉक कमजोर’, तो राजीव चंद्रशेखर ने समझाया कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क
  13. विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में रामगोपाल ने दी सफाई, कहा- सीएम योगी ने पूरा बयान सुने बिना किया शेयर
  14. अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की कंपनी सेलेबी से ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौता किया खत्म
  15. भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले – ‘मैंने मदद की’

रु900 करोड़ का जल जीवन मिशन घोटाला

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 17 नवंबर 2024, 6:01 PM IST
रु900 करोड़ का जल जीवन मिशन घोटाला
Read Time:9 Minute, 17 Second

पूर्व मंत्री सहित 22 लोगों पर FIR दर्ज की

राजस्थान में जल जीवन मिशन (जेजेएम) में रु900 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इस घोटाले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुरू की थी, जिसमें भ्रष्टाचार के कई गंभीर मामले सामने आए हैं। इस जांच के तहत एसीबी ने राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत 22 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें प्रमुख रूप से दो फर्मों – मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कम्पनी और मैसर्स श्री श्याम ट्यूबवेल कम्पनी के प्रोपराइटर्स महेश मित्तल और पदमचंद जैन शामिल हैं।

क्या है मामला
एसीबी की जांच में सामने आया है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिए गए टेंडरों में फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करके ठेके हासिल किए गए थे। एसीबी को इस मामले में एक बड़ी लीड मुकेश पाठक नामक प्राइवेट ऑफिस सहायक से मिली, जिसने पूछताछ में फर्जी प्रमाण पत्रों से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। बताया गया कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए करीब रु15 लाख दिए गए थे, जिसके बाद इरकॉन इंटरनेशनल कंपनी के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किए गए थे।

कौन है मुकेश पाठक
एसीबी के अनुसार, फर्जी सर्टिफिकेट बनाने की योजना में मुकेश पाठक की मुख्य भूमिका रही। जांच में पाया गया कि मुकेश ने महेश मित्तल के निर्देश पर यह सर्टिफिकेट बनाए। मुकेश ने न केवल प्रमाण पत्र बनाए, बल्कि उसने इन फर्जी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए पीएचईडी के विभिन्न कार्यालयों को ईमेल पर जवाब भी दिया। एसीबी ने इस मामले में मुकेश के मोबाइल की एफएसएल जांच भी कराई, जिसमें प्रमाण पत्र के लिए धन हस्तांतरण की जानकारी भी सामने आई।

महेश मित्तल और मुकेश पाठक का क्या है कनेक्शन
एसीबी की जांच में सामने आया कि महेश मित्तल और मुकेश पाठक के बीच कई बार बातचीत हुई, जिसमें इरकॉन के फर्जी प्रमाण पत्रों को लेकर चर्चा हुई थी। महेश मित्तल ने 3 जून 2023 से 25 जून 2023 के बीच कई बार मुकेश से संपर्क किया और उसे दिल्ली स्थित इरकॉन के ऑफिस में जाकर अधिकारियों से सेटिंग करने के लिए कहा। यहां तक कि मित्तल ने एक कर्मचारी से भी मुकेश की बात करवाई, जिसने इरकॉन से पीएचईडी को भेजे गए पत्र के बारे में बताया।

विजय शंकर कौन है
इस जांच में विजय शंकर नामक एक अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आया है, जिसके नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए गए थे। एसीबी के अनुसार, इस पूरे मामले में विभिन्न कंपनियों ने इरकॉन इंटरनेशनल के फर्जी सर्टिफिकेट का उपयोग किया, ताकि उन्हें पीएचईडी विभाग के बड़े टेंडर मिल सकें।

क्यों नहीं हुई पहले कार्यवही
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि 16 फरवरी 2023 को पदमचंद जैन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें गणपति ट्यूबवेल कम्पनी द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट का उपयोग कर टेंडरों में भाग लेने की बात कही गई थी। इसके बाद भी विभाग ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। एक वकील मनीष कलवानिया ने भी 16 मार्च और 20 मार्च को लीगल नोटिस जारी किया था, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

एसीबी ने कैसे पकड़ा घोटाला
एसीबी के डीजी रवि प्रकाश ने बताया कि इस घोटाले की जांच में उन्हें कई महीनों का समय लगा। एसीबी की टीम ने फर्जी प्रमाण पत्र, बैंक लेन-देन, मोबाइल कॉल्स आदि सभी तथ्यों की जांच की। इन सबूतों के आधार पर एसीबी ने यह निष्कर्ष निकाला कि इस घोटाले में कई उच्चस्तरीय लोग शामिल हैं। एसीबी ने इन सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।

जानिए एफआईआर में किन किन के नाम हैं:

1. डॉ. महेश जोशी, तत्कालीन मंत्री पीएचईडी विभाग राजस्थान
2. सुशील शर्मा, तत्कालीन वित्तीय सलाहकार, जल जीवन मिशन, पीएचईडी जयपुर
3.आर के मीणा, तत्कालीन मुख्य अभियंता, जल जीवन मिशन, पीएचईडी जयपुर
4. दिनेश गोयल, तत्कालीन मुख्य अभियन्ता, पीएचईडी परियोजना जयपुर
5. रमेश मीणा, तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, पीएचईडी क्षेत्र द्वितीय, जयपुर
6. अरुण श्रीवास्तव, तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, पीएचईडी क्षेत्र प्रथम, जयपुर
7. परितोष गुप्ता, तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, पीएचईडी परियोजना, अजमेर
8. निरिल कुमार, तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता, सिविल पीएचईडी, जयपुर
9. विकास गुप्ता, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी जयपुर
10. महेन्द्र प्रकाश सोनी, (एमपी सोनी), तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता, पीएचईडी पीआईयू-द्वितीय, डीडवाना
11. बी.एस. जज्जू, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी, जयपुर
12. जितेन्द्र शर्मा, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी फुलेरा, जयपुर
13. विशाल सक्सेना, तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता, पीएचईडी, शाहपुरा जयपुर
14. महेश मित्तल, प्रोपराईटर, फर्म मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवैल कम्पनी, जयपुर
15. फर्म मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कम्पनी जयपुर
16. पदमचन्द जैन, प्रोपराईंटर, फर्म मैसर्स श्री श्याम ट्यूबवैल कम्पनी
17. फर्म मैसर्स श्री श्याम ट्यूबवेल कम्पनी
18. मुकेश पाठक (प्राइवेट व्यक्ति जो दलाल की भूमिका में था)
19. संजय बड़ाया (प्राइवेट व्यक्ति जो दलाल की भूमिका में था)
20. किशन गुप्ता, (प्राइवेट व्यक्ति जो दलाल की भूमिका में था)
21. टेपन गुप्ता (प्राइवेट व्यक्ति जो दलाल की भूमिका में था)
22. नमन खंण्डेलवाल (प्राइवेट व्यक्ति जो दलाल की भूमिका में था)

BNT की राय
जल जीवन मिशन के अंतर्गत रु900 करोड़ के इस घोटाले के खुलासे ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को उजागर किया है। इस मामले में पीएचईडी विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। एसीबी की जांच से यह भी पता चलता है कि टेंडर हासिल करने के लिए अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के बीच भ्रष्टाचार का एक पूरा जाल फैला हुआ था। यदि इस पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तो जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण योजना में और भी भ्रष्टाचार हो सकता था। इस तरह के घटनाओ से लोगों का विश्वास कानून व्यवस्था और तंत्र पर shake होता है। लोगों में यह भावना घर कर रही है कि घोटालेबाज़ों का कुछ नहीं होगा। जांच time-bound manner में की जानी चाहिए। इनका fast-track कोर्ट में priority से निपटारा होना चाहिए। जरा सोचिए! फैसला आप खुद कीजिये।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *