BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 17 मई 2025 12:52 PM
  • 43.83°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. अनुराग ठाकुर, शशि थरूर, मनीष तिवारी, ओवैसी… सांसदों की टोली दुनिया के सामने खोलेगी पाकिस्तान की पोल
  2. अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा गया, बिहार कैबिनेट ने दी मंजूरी
  3. राष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया
  4. सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
  5. ‘कांग्रेस, सपा वाले बोल रहे पाकिस्तान की भाषा’, भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ का विपक्ष पर हमला
  6. पिछले 15 साल से विकास की राह देख रही आजादपुर मंडी, अब सफाई और सुरक्षा पर होगा पुख्ता काम : रेखा गुप्ता
  7. कांग्रेस विधायक ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मांगे सबूत, रविंद्र नेगी बोले- कोथुर मंजुनाथ का बयान शर्मनाक
  8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  9. सेना के शौर्य, वीरता और अतुलनीय साहस पर गर्व, देशभावना के साथ जुड़ी है तिरंगा यात्रा : ओम बिरला
  10. जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ
  11. पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गलत सूचना का पर्दाफाश, एआई फोटो को आधार बनाकर दी थी झूठी जानकारी
  12. पी चिदंबरम बोले ‘इंडी ब्लॉक कमजोर’, तो राजीव चंद्रशेखर ने समझाया कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क
  13. विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में रामगोपाल ने दी सफाई, कहा- सीएम योगी ने पूरा बयान सुने बिना किया शेयर
  14. अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तुर्की कंपनी सेलेबी से ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौता किया खत्म
  15. भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले – ‘मैंने मदद की’

WTC – Bhutani Group रु5,000 करोड़ का घोटाला

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 18 मार्च 2025, 12:42 AM IST
WTC – Bhutani Group  रु5,000 करोड़ का घोटाला
Read Time:9 Minute, 6 Second

देशभर से दिल्ली-NCR में लोग आते हैं। उनका सपना होता है कि एक छोटा सा आशियाना हो, सिर के ऊपर छत हो और जिंदगी की गुजर-बसर ठीक से हो सके, इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं और कुछ पैसे जुटाकर उसे पूरा करने में जुट जाते हैं, लेकिन उन्हें क्या मालूम जिस कंपनी के जरिए वे जमीन ले रहे हैं वो उन्हें सिर्फ और सिर्फ धोखा दे रही है और उनकी गाढ़ी कमाई का कहीं और ही इस्तेमाल हो रहा है। दरअसल, एक ऐसा ही मामला रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी भूटानी ग्रुप का सामने आया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में दिल्ली-NCR में भूटानी ग्रुप और डायरेक्टर्स के यहां छापेमारी की, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। ईडी का कहना है कि छापेमारी से पता चला है कि प्रमोटरों ने निवेशकों से रु3,500 करोड़ से अधिक की राशि जुटा ली, लेकिन उन्हें जो वादा किया गया वो डिलीवर नहीं किया, यानी उन्हें प्लॉट नहीं दिए गए। प्रमोटर्स ने निवेशकों के पैसे सिंगापुर और अमेरिका में निवेश कर दिए। करीब रु200 करोड़ व्यक्तिगत संपत्ति खरीदने में खर्च कर दिए और आय का गबन कर लिया। अब ईडी ने एक्शन लिया है और कई संपत्ति दस्तावेज उसके हाथ लगे हैं, जिन्हें उसने जब्त कर लिया है और आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए।

प्रवर्तन निदेशालय ने रियल्टी फर्म डब्ल्यूटीसी ग्रुप और भूटानी ग्रुप के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी के बाद हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान की है। एजेंसी का कहना है कि 27 फरवरी को दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में एक दर्जन स्थानों पर डब्ल्यूटीसी ग्रुप और उसके प्रमोटर आशीष भल्ला, भूटानी ग्रुप और उसके प्रमोटर आशीष भूटानी के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापे मारे गए।

भूटानी ग्रुप और प्रमोटर्स पर दर्जनों FIR हैं दर्ज

ED की ये जांच उन FIRs पर आधारित थी जो EOW दिल्ली बीपीटीपी थाना फरीदाबाद और फरीदाबाद सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थीं। एजेंसी ने कहना है कि तलाशी के दौरान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 15 प्रोजेक्ट के लिए तमाम निवेशकों से रु3,500 करोड़ से अधिक जुटाए गए, जिससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। 15 प्रमुख प्रोजेक्ट्स में से बहुत कम डिलीवरी की गई है, जो एक सुनियोजित पोंजी स्कीम और विदेशों में धन की हेराफेरी करने के लिए शेल कंपनियों के नाम पर संपत्ति बनाने का संकेत देती है। इसके अलावा ये भी पाया गया कि रु200 करोड़ से अधिक सिंगापुर और अमेरिका भेजे गए हैं।

डब्ल्यूटीसी ग्रुप और उसके प्रमोटरों के खिलाफ 27 फरवरी को दिल्ली, फरीदाबाद और अन्य स्थानों पर 12 स्थानों पर तलाशी ली गई। भूटानी ग्रुप और प्रमोटर आशीष भूटानी, आशीष भल्ला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है। ईडी के गुरुग्राम जोनल ऑफिस से ये मामला शुरू हुआ। फरीदाबाद और दिल्ली में इनके खिलाफ दर्जनों एफआईआर दर्ज हैं। एजेंसी ने दावा किया कि प्रमोटरों ने एक आपराधिक साजिश रची और निर्धारित समय के भीतर प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया और 10 साल से अधिक समय तक खरीदारों को कोई प्लॉट नहीं दिया, प्लॉट खरीदारों से जुटाए पैसे हड़प लिए।

डब्ल्यूटीसी ग्रुप और भूटानी ग्रुप का संबंध

ईडी का कहना है कि डब्ल्यूटीसी ग्रुप के नाम पर हजारों करोड़ की संपत्ति की पहचान की गई है, इसके अलावा कई फिक्स डिपोजिट फ्रीज किए गए हैं और रु1.5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी जब्त की गई है। जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि बड़ी संपत्ति नॉर्मल वैल्यू पर भूटानी समूह को ट्रांसफर की गई थी, जिससे घपला हुआ है। ग्रुप के नकद लेनदेन से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

ईडी के मुताबिक, एफआईआर में ये भी आरोप लगाया गया है कि भूटानी ग्रुप ने डब्ल्यूटीसी समूह का अधिग्रहण कर लिया है और फरीदाबाद सेक्टर 111-114 में प्रोजेक्ट को री-लॉन्च किया है, जिससे प्लॉट खरीदारों को भ्रम में रखा गया है और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गई है। उन्हें अपनी यूनिट्स को सरेंडर करने के लिए लालच दिया गया है।

भूटानी ग्रुप ने अपनी बचाव में क्या कहा?

भूटानी इंफ्रा ने पुष्टि की है कि उसने फरवरी की शुरुआत में WTC समूह के साथ सभी संबंध तोड़ लिए हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में उसका पूरा सहयोग कर रहा है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि उसका WTC से कोई फाइनेंशियल या ऑपरेशन संबंध नहीं है, जिसमें जमीन और संपत्ति शामिल है। इसके विपरीत कोई भी सुझाव पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। कंपनी ने दोहराया है कि WTC के साथ छह महीने तक जुड़ने के दौरान भूटानी इंफ्रा को कोई जमीन या फंड ट्रांसफर नहीं किया गया। फरवरी की शुरुआत में पूरी तरह से डब्ल्यूटीसी से हटने के बाद भूटानी इंफ्रा चल रहे विवाद से अलग है।
हालांकि,डब्ल्यूटीसी के प्रति कोई दायित्व नहीं होने के बावजूद भूटानी इंफ्रा डब्ल्यूटीसी के संकटग्रस्त ग्राहकों को सहायता कर रहा है, जबकि चल रही जांच में आवश्यक जानकारी के साथ ईडी की पूरी तरह से सहायता कर रहा है। कंपनी पारदर्शिता, विश्वास और वर्ल्ड क्लास कॉमर्शियल विकास करने के लिए जानी जाती है, और यह आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है। साथ ही साथ भारत में निवेशकों के विश्वास को मजबूत करने वाली ऐतिहासिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बनाने के अपने विजन पर ध्यान केंद्रित करे हुए है। हालांकि भूटानी ग्रुप के बयान पर डब्ल्यूटीसी ग्रुप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इस तरह के घटनाओ से लोगों का विश्वास कानून व्यवस्था और तंत्र पर shake होता है। लोगों में यह भावना घर कर रही है कि घोटालेबाज़ों का कुछ नहीं होगा। यह एक आम धारणा है कि ये घोटालेबाज अपनी money power एवं contacts का इस्तेमाल कर बच निकलेंगे। घोटालेबाज़ों का राजनैतिक गठजोड़ व सत्ता लोलुप्ता भी एक बड़ी समस्या है। निष्पक्ष जांच नहीं हो पाती। Investigating Agencies पर political pressure डाला जाता है। घोटालेबाज़ों को कानून का कोई भय नहीं क़ानूनों को कठोरता से लागू किया जाना चाहिए। जांच time-bound manner में की जानी चाहिए। इनका fast-track कोर्ट में priority से निपटारा होना चाहिए। जरा सोचिए! फैसला आप खुद कीजिये।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *