BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 31 मार्च 2025 12:22 PM
  • 31.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. मन-मस्तिष्क में बेईमानी हो, तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं, पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
  2. 13 थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर में अफस्पा लागू, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी अवधि बढ़ी
  3. लालू ने बिहार के युवाओं को नहीं, अपने परिवार को सेट करने का काम किया : अमित शाह
  4. आरएसएस साधारण वटवृक्ष नहीं बल्कि भारत की अमर संस्कृति का अक्षयवट : पीएम मोदी
  5. एक्सप्लेनर: वेतन पाने वाले लोगों के लिए एक अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्स ये नियम
  6. पीएम मोदी के संघ मुख्यालय जाने को संजय राउत ने बताया ‘अच्छी बात’, पूछा सवाल ‘पहले क्यों नहीं गए?’
  7. सीएम नीतीश ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिया भरोसा, ‘अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं’
  8. लालू ने चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम किया : अमित शाह
  9. पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि में डॉ. बीआर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘यहां आने का सौभाग्य पाकर अभिभूत हूं’
  10. पीएम मोदी ने दिया बच्चों को मंत्र, बोले- ‘गर्मियों में अपने हुनर को अच्छे से तराशा जा सकता है’
  11. पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, कहा, ‘हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है’
  12. पीएम मोदी ने किया ‘मन की बात’ में पर्वों का जिक्र, कहा- त्योहारों में दिखती है भारत की एकता की भावना
  13. दिल्ली के युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण, गुरुद्वारा रकाबगंज में ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर
  14. पंजाब सरकार ने बिजली की दरें घटाई, 600 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा पूरा : हरभजन सिंह ईटीओ
  15. एआई स्टार्टअप ‘एक्सएआई’ ने 33 बिलियन डॉलर की स्टॉक डील में क‍िया एक्स का अधिग्रहण : एलन मस्क

नई दिल्ली : तुअर की 100 फीसद खरीद एमएसपी पर, शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की पंजीकरण की अपील

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 मार्च 2025, 12:06 AM IST
नई दिल्ली : तुअर की 100 फीसद खरीद एमएसपी पर, शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की पंजीकरण की अपील
Read Time:3 Minute, 33 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने तुअर (अरहर), उड़द और मसूर जैसी दालों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने खरीफ 2024-25 सीजन के लिए इन फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 100 फीसद खरीदने की मंजूरी दी है। इसका मकसद किसानों को प्रोत्साहित करना और दालों के आयात पर निर्भरता कम करना है। चौहान ने कहा कि अगले चार साल तक, यानी 2028-29 तक, ये खरीद जारी रहेगी

चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हितों को सबसे ऊपर रखते हैं। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 13.22 लाख मीट्रिक टन तुअर की खरीद को मंजूरी दी गई है। 25 मार्च तक आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में 2.46 लाख मीट्रिक टन तुअर खरीदी जा चुकी है, जिससे 1,71,569 किसानों को फायदा हुआ। कर्नाटक में खरीद की समय सीमा को 90 दिन से बढ़ाकर 30 दिन और करके 1 मई 2025 तक कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नेफेड और एनसीसीएफ जैसी एजेंसियां एमएसपी पर खरीद कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में तुअर की कीमत अभी एमएसपी से ऊपर है। किसानों को नेफेड के ई-समृद्धि और एनसीसीएफ के ई-संयुक्ति पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। चौहान ने किसानों से अपील की कि वे पंजीकरण करवाएं ताकि उनकी फसल सही दाम पर बिक सके। उन्होंने राज्य सरकारों से भी कहा कि वे खरीद की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाएं।

चौहान ने आगे कहा कि सरकार दालों में आत्मनिर्भरता चाहती है। इसके लिए बजट 2025 में भी घोषणा की गई है कि तुअर, उड़द और मसूर की पूरी खरीद एमएसपी पर होगी। इसके अलावा, चना, सरसों और मसूर की खरीद पीएम आशा योजना के तहत होगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात को सरसों की खरीद की मंजूरी दी गई है, जबकि तमिलनाडु में खोपरे की खरीद को भी हरी झंडी मिली है।

उन्होंने राज्य सरकारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा, “एमएसपी से नीचे किसानों की फसल न बिके, यह केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है। राज्य सरकारें खरीद में मदद करें। पंजीकरण और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नेफेड और एनसीसीएफ के पोर्टल का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और देश को दालों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *