
ढाका, (आईएएनएस)| बांग्लादेश ने अपने देश के पहले कोरोनावायरस मामले की पुष्टि की है। हालांकि सरकार ने लोगों से घबराने के लिए नहीं कहा है और इस बीमारी के लक्षण दिखने पर चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए कहा है। डेली स्टार अखबार ने इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च (आईईडीसीआर) के निदेशक प्रोफेसर मीरजादे सबरीना फ्लोरा के रविवार को दिए बयान का हवाला देते हुए कहा कि शनिवार को 20 से 35 आयुवर्ग के बीच के एक व्यक्ति और महिला में वायरस के लेकर किए गए टेस्ट की रिपोर्ट सकारात्मक आई है।
दोनों एक ही परिवार के हैं।
सबरीना ने कहा, “दोनों इटली से बांग्लादेश वापस आए थे। संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के कारण महिला को भी यह संक्रमण हुआ।”
उन्होंने आगे कहा, “एक के शरीर का तापमान 99 डिग्री है, एक को बुखार और जुखाम भी है, जबकि एक को सिर्फ जुखाम है। उन्हें लक्षण के हिसाब से ही चिकित्सा दी जा रही है। जब तक वे पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक उन्हें आईसोलेशन में रखा जाएगा।”
वहीं दोनों के संपर्क में आए तीन अन्य बांग्लादेशियों को भी एकांतवास में रखा गया है। इनमें से दो अस्पताल में भर्ती और एक घर में ही है।