इस्लामाबाद, (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) से कश्मीर मुद्दे पर और ध्यान केंद्रित करने की अपेक्षा कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ‘द नेशन’ से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर पर ओआईसी महासचिव यूसुफ एम.अल दोबे के पाकिस्तान दौरे से संगठन का कश्मीर मुद्दे पर फोकस कहीं अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि यह फोकस और बढ़े। ओआईसी एक बड़ा मंच है।”
कुरैशी ने दावा किया कि ‘भारत कश्मीर मामले में अलग-थलग पड़ गया है। पूरी दुनिया हमारे साथ है।’
उन्होंने कहा कि ओआईसी ने कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख का समर्थन किया है। संगठन का नेतृत्व पाकिस्तान से इस मुद्दे को निपटाने के लिए भारत को राजी करने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि ‘ओआईसी की भूमिका सराहनीय है। पाकिस्तान को ओआईसी के सभी सदस्य देशों का समर्थन हासिल है। भारत जिद पर अड़ा है और सुनने के लिए तैयार नहीं है।’
कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी कश्मीर मुद्दे पर कोई सौदा नहीं करेगा और कश्मीरियों को अकेला नहीं छोड़ेगा।