
मुंबई, (आईएएनएस)| अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर लगता है, होली पर प्यार के रंग में डूब गई हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी गर्दन पर पति के नाम का पहला अक्षर (इनीशियल) पेंट कर लिया है। मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोग्राफ पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी गर्दन पर लाल रंग में शाहिद नाम का पहला अक्षर पेंट कर रखा है।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, “लव लाइफ इन टेक्निकलर।” मीरा ने होली के अपने लुक में बड़ा सनग्लास पहन रखा है।
मीरा और शाहिद ने 2015 में शादी रचाई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, बेटी मिशा और बेटा जायन।