
नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेता और ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि वह पंजाबी गायिका शहनाज गिल के जीवन का हिस्सा हमेशा बने रहना पसंद करेंगे। शहनाज हमेशा उनकी दोस्त बनी रहेंगी। सिद्धार्थ और शहनाज के बीच बना रिश्ता ‘बिग बॉस 13’ के दौरान खूब चर्चा में रहा था। सच तो यह है कि उनके प्रशंसकों ने इस जोड़ी को नया नाम दे दिया था ‘सिडनाज’ और इसका हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया करता था।
शहनाज से रिश्ते के बाबत पूछे जाने पर सिद्धार्थ ने आईएएनएस से कहा, “मैं शहनाज की जिंदगी का हिस्सा हमेशा बने रहना पसंद करूंगा। हालांकि, उससे संपर्क बनाए रखना मुश्किल होगा। फिर भी जहां तक संभव होगा, मैं उसके संपर्क में रहूंगा।”