
बर्मिघम, (आईएएनएस)| भारत के लक्ष्य सेन गुरुवार को यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 के पुरुष एकल के दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लक्ष्य को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने 21-17, 21-18 से हराया। यह मुकाबला 45 मिनट चला।
लक्ष्य ने पहले दौर में हांगकांग के खिलाड़ी ली चेयूक यियू को 17-21, 21-17, 21-17 से हराया था।
अब
इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु और
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा तथा एन. सिक्की रेड्डी की चुनौती बची हुई
है।