BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 11:52 PM
  • 27.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार संग देखा जयपुर का आमेर किला, राजस्थानी संस्कृति का लिया आनंद
  2. पहलगाम आतंकी हमला : पीएम मोदी बोले, ‘आतंकियों का एजेंडा सफल नहीं होगा’
  3. राष्ट्रपति मुर्मू ने पहलगाम हमले की निंदा की, बताया ‘दर्दनाक और अमानवीय’ कृत्य
  4. जम्‍मू-कश्‍मीर : पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘स्तब्ध हूं’
  5. आईपीएल 2025 : प्रसिद्ध-राशिद की गेंदबाजी ने केकेआर को 159 पर रोका, गुजरात टाइटंस की 39 रनों से जीत
  6. दिल्ली एमसीडी चुनाव : आप ने मेयर चुनाव से बनाई दूरी, कांग्रेस ने लगाया भागने का आरोप
  7. चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
  8. पीएम मोदी ने दिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार
  9. पोप फ्रांसिस के निधन पर खड़गे, राहुल और प्रियंका ने जताया दुख
  10. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  11. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  12. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  13. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  14. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  15. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी

यूपीएससी टॉपर इशिता: तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी, मां को दिया श्रेय, छात्रों को तुलना न करने की सीख

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 मई 2023, 6:02 PM IST
यूपीएससी टॉपर इशिता: तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी, मां को दिया श्रेय, छात्रों को तुलना न करने की सीख
Read Time:4 Minute, 45 Second

यूपीएससी टॉपर इशिता: तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी, मां को दिया श्रेय, छात्रों को तुलना न करने की सीख

यूपीएससी 2022 की परीक्षा टॉप करने वाली इशिता किशोर ने यह मुकाम हासिल करने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली इशिता को शुरूआती दौर में नाकामियों का सामना भी करना पड़ा। इशिता किशोर ने बताया कि इससे पहले वह यूपीएससी परीक्षा के दो प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी थी। इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए ऑनर्स किया है। उनके मुताबिक मधुबनी पेंटिंग बनाना उनका शौक है।

दिल्ली से कुछ दूरी पर स्थित ग्रेटर नोएडा में अपने अभिभावकों के साथ रहने वाली इशिता किशोर ने बताया कि सिविल सर्विसेज को लेकर यह उनका तीसरा प्रयास था। शुरूआती 2 प्रयासों में इशिता विफल रही थी। हालांकि यह विफलताएं इशिता के इरादों को कमजोर नहीं कर सकी। उनका कहना है कि आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक लंबी यात्रा तय की है। इशिता किशोर कहना है कि वह बीते 3 सालों से लगातार यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।

मंगलवार को यूपीएससी की टॉपर घोषित किए जाने के बाद इशिता बेहद प्रसन्न थी। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। इशिता का कहना है कि यह परीक्षा पास करने के लिए बीते 3 साल में उन्होंने बहुत मेहनत की है।

अपनी इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने मुख्य तौर पर अपनी मां को दिया। इशिता ने इस विषय पर कहा कि इस कामयाबी का श्रेय यूं तो किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता। इशिता के मुताबिक कोई भी व्यक्ति अकेले कामयाब नहीं बन सकता इसमें बहुत से लोगों का प्रयास शामिल होता है। हालांकि अपनी मां को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें मां का सहयोग सदैव मिलता रहा। इशिता किशोर का कहना है कि उनकी मां और उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम था।

इशिता किशोर ने बताया कि उनकी मां हर कदम पर उनके साथ खड़ी रही। मां कहती थी कि तुम केवल पढ़ाई करो और बाकी सारी बातें मुझ पर छोड़ दो। उन्होंने बताया कि यह उनकी मां ही है जिन्होंने उनके लिए इतना सब कुछ किया।

इशिता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अपने संदेश में कहा कि धीरे-धीरे लेकिन पूरी गंभीरता के साथ अपनी तैयारी करें। उन्होंने छात्रों के लिए यह परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्रों को दिए अपने संदेश में कहा कि सभी उम्मीदवारों को अपनी कमजोरी और ताकत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और दूसरों से कभी भी अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए।

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा और इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इशिता किशोर ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में टॉप किया है। खास बात यह है कि टॉप 4 की सभी सीटों पर लड़कियां ने बाजी मारी है। यूपीएससी के मुताबिक इस बार कुल 933 अधिकारियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से किया गया है। पास होने वाले कुल उम्मीदवारों में से इस बार कुल 183 सफल उम्मीदवारों का चयन आईएएस अधिकारियों के रूप में किया गया है।

जहां इन परीक्षाओं की टॉपर इशिता किशोर बनी है वही दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया हैं, तीसरा स्थान उमा हराती एन को हासिल हुआ है। चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा मिश्रा हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *