BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 08 मई 2025 04:18 AM
  • 26.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने 1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान में दागी मिसाइलें
  2. ब्लैकआउट: दिल्ली से लेकर दूसरे राज्यों तक, ऐसी दिखी भारत की तैयारियों की झलक
  3. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब : मल्लिकार्जुन खड़गे
  4. ‘कांग्रेस ने मुस्लिमों को धोखा दिया, देश के हक में है वक्फ संशोधन कानून’, रांची में बोले मौलाना साजिद रशीदी
  5. ऑपरेशन सिंदूर : एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों को सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी
  6. घरेलू विमानन कंपनियों की फ्रेश ट्रैवल एडवाइजरी जारी, 10 मई तक कुछ फ्लाइट्स रद्द
  7. राष्ट्रपति मुर्मू से मिले पीएम मोदी, ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की दी जानकारी
  8. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी ने यूरोप दौरा किया रद्द
  9. ऑपरेशन सिंदूर : जिस जगह हुई थी कसाब और हेडली की ट्रेनिंग, भारतीय सेना ने उन्हें मिट्टी में मिला दिया
  10. भारत की अंतरिक्ष यात्रा प्रतिस्पर्धा नहीं, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ पर आधारित : पीएम मोदी
  11. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने 8 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक
  12. ऑपरेशन सिंदूर : पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में सेना की तारीफ की, बताया- ‘गर्व का पल’
  13. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गए 70 से अधिक आतंकी
  14. ऑपरेशन सिंदूर : कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को सबूत के साथ दिखाई औकात
  15. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- एकजुट और मजबूत रहें

मप्र में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, भाजपा चलाएगी विजय संकल्प अभियान

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 12 जुलाई 2023, 5:36 PM IST
मप्र में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, भाजपा चलाएगी विजय संकल्प अभियान
Read Time:3 Minute, 45 Second

मप्र में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, भाजपा चलाएगी विजय संकल्प अभियान

मध्य प्रदेश की राजधानी पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देकर एक जुट होकर चुनाव लड़ने की हिदायत दी, साथ ही विजय संकल्प अभियान चलाने का निर्देश दिया।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस बैठक में कुल 12 नेता मौजूद थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में क्षेत्र वार चर्चा हुई साथ ही नेताओं से आक्रामक रुख अपनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान सभी नेताओं को आपस में समन्वय बनाकर काम करने की हिदायत दी गई। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा तय किया गया है कि प्रदेश में विजय संकल्प अभियान चलाया जाएगा। राज्य की राजधानी भोपाल में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री का भोपाल दौरा हुआ, उन्होंने यहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक की केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह के साथ पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी भोपाल पहुंचे थे। अमित शाह लगभग तीन घंटे भाजपा दफ्तर में रहे और उसके बाद दिल्ली लौट गए।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों ही पार्टी ने राज्य में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है। चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव का रविवार के इंदौर प्रवास हुआ था और उन्होंने वहां पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी। यादव के दिल्ली लौटते ही शाह का भोपाल प्रवास तय हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री के अचानक तय हुए इस प्रवास को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है, इसी वजह भी है क्योकि राज्य विधानसभा का सत्र भी मंगलवार से शुरु हुआ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *