BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 01 मई 2025 10:00 AM
  • 32.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए बंद किया हवाई मार्ग, 23 मई तक लागू रहेगा प्रतिबंध
  2. जातिगत जनगणना के फैसले पर तेजस्वी यादव बोले, ‘हमारे पुरखों, लालू यादव और समाजवाद की हुई जीत ‘
  3. जातिगत जनगणना पर केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर विपक्ष ने जताई खुशी, बताया एकता की जीत
  4. जात‍िगत जनगणना का दबाव सफल, अब आरक्षण की सीमा बढ़ाने के ल‍िए सरकार पर बनाएंगे दबाव : राहुल गांधी
  5. केंद्र सरकार ने जनगणना के साथ जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की, यह सही कदम: मल्लिकार्जुन खड़गे
  6. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना का विरोध किया: अमित शाह
  7. कांग्रेस ने वो भूल की है जिसकी माफी नहीं : शाहनवाज हुसैन
  8. जाति जनगणना : जिसको पिछली सरकारें टालती रहीं, उसको मोदी सरकार ने मूल जनगणना में ही सम्मिलित करने का किया फैसला
  9. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक : जाति जनगणना को मंजूरी, गन्ना किसानों को राहत
  10. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बनाए गए अध्यक्ष
  11. अखिलेश यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर का किया अपमान : अर्जुन राम मेघवाल
  12. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा, कहा- ‘भारत अगले 24 घंटों में कर सकता है अटैक’
  13. पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं : फारूक अब्दुल्ला
  14. कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिखाई एकजुटता, नेताओं को संयमित बयान देने का निर्देश
  15. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने विदेश मंत्री से की बात, पहलगाम आतंकी घटना की निंदा

ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 62 रन से हराया

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 21 अक्टूबर 2023, 10:33 AM IST
ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 62 रन से हराया
Read Time:4 Minute, 2 Second

बेंगलुरु, 20 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)। विश्‍व कप क्रिकेट, 2023 में पाकिस्‍तान को यहां शुक्रवार को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 367 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए पाकिस्‍तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर सिमट गई।

सपाट पिच पर ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्‍पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिए। ऑस्‍ट्रेलिया की तरह पाकिस्‍तान की भी शुरुआत अच्‍छी रही। अब्‍दुल्‍ला शफीक (64) और इमाम-उल-हक (70) ने पहले विकेट के लिए 21 ओवर में 134 रन की साझेदारी की।

लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी को छोड़ दें तो नियमित अंतराल पर पाकिस्‍तान के विकेट गिरते रहे। मोहम्‍मद रिजवान ने 46, सऊद शकील ने 30 और इफ्तिकार अहमद ने 26 रनों का योगदान दिया। अन्‍य खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके।

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और मार्कस स्‍टोइनिस ने भी दो-दो विकेट लिए जबकि मिचेल स्‍टार्क और जोश हेज्लवुड को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (163) के तूफानी शतक और उनकी मिशेल मार्श (121) के साथ 259 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया लेकिन वार्नर और मार्श ने 33.5 ओवर में 259 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का धुंआ निकाल दिया। हालांकि पाकिस्तान ने डेथ ओवरों में शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 400 तक नहीं पहुंचने दिया।

मार्श ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 121 रन ठोके जबकि वार्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन में 14 चौके और नौ छक्के लगाए।

शाहीन शाह आफरीदी ने मार्श को 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया और फिर अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। स्टीव स्मिथ सात रन बनाकर टीम के 284 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वार्नर 325 के स्कोर पर हारिस रउफ का शिकार बने। वार्नर का यह 21वां वनडे शतक था।

मार्कस स्टोइनिस 21 रन बनाकर शाहीन आफरीदी का तीसरा शिकार बने। पाकिस्तान ने डेथ ओवरों में अच्छी वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 400 तक पहुंचने से रोका। ओपनरों के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज तेज गति से रन बटोरने की कोशिश में अपने विकेट गंवाते चले गए।

शाहीन ने पारी के आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किये। उन्होंने 54 रन पर पांच विकेट और हारिस रउफ ने 83 रन पर तीन विकेट लिए।

–बीएनटी न्यूज़

एकेजे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *