बीएनटी न्यूज़
इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को इटावा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 74वें वार्षिक अधिवेशन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे संविधान विरोधी बताया।
शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो, लेकिन हम समाजवादी पार्टी के नेता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी तरफ से लगातार विधानसभा और लोकसभा में संविधान, लोकतंत्र के खिलाफ भाजपा द्वारा कही गई बातों का विरोध किया जा रहा है। भाजपा संविधान और लोकतंत्र को नहीं मानती है और हम उनका विरोध कर रहे हैं। भाजपा लोकतंत्र तथा संविधान के खिलाफ बातें कर रही है। हम सब जनता के सहयोग से भाजपा को यहां से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।”
उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग झूठे हैं। वह संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी हैं और जनता की कोई बात नहीं करते हैं। वह जनता के खिलाफ काम करते हैं और इसलिए हम लोग जनता के सहयोग से उन्हें उखाड़ फेंकेंगे। जो लोग बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं, ऐसे लोगों को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।”
शिवपाल सिंह यादव ने कुछ महीने पहले बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले पर कहा कि इस मामले में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अभी भी कुछ कर्मचारी बैंक में है, जो गड़बड़ियां कर रहे हैं और वह लोग फ्री का वेतन लेना चाहते हैं। फिलहाल जांच चल रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।