BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 01:29 AM
  • 12.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स के क्रिसमस समारोह में पहली बार लिया हिस्सा, शेयर की तस्वीरें
  2. महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी
  3. देशवासियों के लिए आवाज उठाने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर : कांग्रेस
  4. जम्मू-कश्मीर : आरक्षण नीति के खिलाफ सांसद आगा रूहुल्लाह व व‍िधायक वहीद पारा ने सीएम आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
  5. भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी को यूएई में
  6. किसी का बीएसएफ, तो किसी का सीआईएसएफ में सि‍लेक्शन, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया
  7. दिल्ली : ‘महिला सम्मान योजना’, ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण शुरू
  8. बिहार : ‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
  9. पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
  10. हम विकसित भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी
  11. कांग्रेस 23 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’
  12. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीता पहला महिला अंडर-19 एशिया कप
  13. अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी से की संगीतकार आरडी बर्मन की तुलना
  14. कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
  15. रोहित, राहुल और आकाश को अभ्यास सत्र में लगी चोट, ख़तरे की बात नहीं

शेफाली ने 197 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए खटखटाया वापसी का दरवाज़ा

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 23 दिसंबर 2024, 5:38 PM IST
शेफाली ने 197 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए खटखटाया वापसी का दरवाज़ा
Read Time:4 Minute, 50 Second

बीएनटी न्यूज़

राजकोट। भारतीय महिला टीम से बाहर चल रहीं शेफ़ाली वर्मा ने सोमवार को बंगाल के ख़िलाफ़ सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी के क्वार्टरफ़ाइनल में 115 गेंदों पर 197 रन की अद्भुत पारी खेली। राजकोट में खेले गए इस मुक़ाबले में शेफ़ाली हरियाणा का नेतृत्व कर रहीं थीं। अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 11 छक्के लगाए, जिसकी बदौलत हरियाणा ने 389/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस प्रतियोगिता में शेफ़ाली का ये दूसरा शतक था, इससे पहले उत्तरप्रदेश के ख़िलाफ़ पहले ही मैच में उन्होंने 98 गेंदों पर 139 रन बनाए थे। अब तक सात पारियों में शेफ़ाली ने 527 रन बनाए हैं और वह फ़ेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं, जबकि शेफ़ाली दो पारी और खेल सकती हैं।

शेफ़ाली का ये फ़ॉर्म इसलिए ख़ास है क्योकि वह फ़िलहाल भारतीय सफ़ेद गेंद टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से वह इसलिए बाहर रहीं थीं क्योंकि इस साल वनडे में उनके नाम छह पारियों में 18 की औसत से महज़ 108 रन आए थे। सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में बेहतरीन आग़ाज़ करने के बावजूद शेफ़ाली वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मौजूदा वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

शेफ़ाली की ग़ैरमौजूदगी में भारतीय टीम को स्मृति मंधाना की सलामी साझेदार को ढूंढने में संघर्ष करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने प्रिया पूनिया को आज़माया था जिन्होंने घरेलू मैचों में शानदार फ़ॉर्म दिखाने के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। पूनिया के साथ-साथ ऋचा घोष को भी टॉप ऑर्डर में खिलाया गया था लेकिन भारत को उस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा था।

दूसरे वनडे में पूनिया को चोट लगने की वजह से घोष से पारी का आग़ाज़ कराया गया था, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने प्रेस क़ॉन्फ़्रेंस में बताया था कि वह पहले से ही ओपन करने के लिए तैयार थीं।

रविवार को भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक और नई सलामी जोड़ी को आज़माया था। दिल्ली की प्रतिका रावल और मंधाना, जहां रावल ने 40 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए मंधाना के साथ 110 रन जोड़े। भारत ने ये मुक़ाबला बड़े अंतर से अपने नाम किया।

शेफ़ाली ने आख़िरी बार भारत के लिए वनडे में अक्टूबर में खेला था, जब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर में सीरीज़ हुई थी। शेफ़ाली ने तब तीन पारियों में 56 रन बनाए थे, उसके अलावा यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। जहां शेफ़ाली ने चार पारियों में 97 रन ही बनाए थे।

इस सीरीज़ से पहले जब कप्तान हरमनप्रीत कौर से पूछा गया था कि कई खिलाड़ी दल का हिस्सा नहीं हैं। इसपर हरमनप्रीत ने कहा था इसका जवाब “सही व्यक्ति” ही दे सकते हैं। “मैं बस उसी टीम के बारे में बात कर सकती हूं जो इस समय हमारे पास उपलब्ध है, और हम सीरीज़ जीतने के लिए क्या कर सकते हैं। मुझे लगता है शेफ़ाली या फिर किसी भी खिलाड़ी के बारे में आपको पूछना है तो सही व्यक्ति से पूछिए।”

जबकि उससे कुछ ही हफ़्ते पहले हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ से पहले ब्रिस्बेन में कहा था कि उनके लिए शेफ़ाली काफ़ी अहम हैं। “वह बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन्होंने देश के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। हमें भरोसा है कि वह जल्द ही अपने रंग में लौटेंगी और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगी।”

ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *