BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 11 जनवरी 2025 12:15 AM
  • 10.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. सबसे ज्यादा गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम चेहरा बनाने जा रही भाजपा : आतिशी
  2. अदाणी ग्रुप, महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को ‘आरती संग्रह’ की नि:शुल्क बांटेगा एक करोड़ प्रतियां
  3. अगर इंडिया अलायंस में कहीं कोई मतभेद होगा, तो हम उसे दूर करेंगे : रमेश बाबू
  4. ‘इंडिया गठबंधन’ को लेकर लोगों के मन में संशय : संजय राउत
  5. विपक्षी दल हारने के बाद ईवीएम को देते हैं दोष : एसपी सिंह बघेल
  6. चीन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को पहली बार फोन कर क्या कहा था? प्रधानमंत्री ने किया खुलासा
  7. भाजपा चुनाव प्रभावित करने के लिए अपना सकती है कोई हथकंडा : अवधेश प्रसाद
  8. पूर्वांचलियों के अपमान पर सियासी घमासान, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल
  9. ‘आप’ का ऐलान, आरडब्ल्यूए में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए सरकार देगी फंड
  10. दिल्ली के 23 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल 12वीं के छात्र ने भेजे थे
  11. महाराष्ट्र चुनाव में सीटों के बंटवारे में देरी के कारण मिली हार-विजय वडेट्टीवार
  12. दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों का सबसे ज्यादा योगदान: प्रमोद तिवारी
  13. महाकुंभ 2025 : दो हजार किलोमीटर की अनोखी यात्रा पर बुलेट से निकलीं महंत
  14. सत्ता जाने के डर से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं केजरीवाल : वीरेंद्र सचदेवा
  15. पूरे उत्तर भारत में बि‍छी कोहरे की चादर, आम जनजीवन प्रभावित

अमृतसर : गुमटाला चौकी के बाहर ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 10 जनवरी 2025, 11:14 AM IST
अमृतसर : गुमटाला चौकी के बाहर ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस
Read Time:2 Minute, 39 Second

बीएनटी न्यूज़

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में स्थित गुमटाला चौकी के बाहर ब्लास्ट हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी बब्बर खालसा ने ली है, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह धमाका गाड़ी का रेडिएटर फटने से हुआ है।

एसीपी शिव दर्शन ने बताया कि गुरुवार शाम आठ बजे गुमटाला चौकी इंचार्ज ने विस्फोट की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने बाहर जाकर देखा तो पता चला कि गुमटाला चौकी के बाहर खड़ी पुलिस अधिकारी की गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है, जब उसे चेक किया गया तो पता चला कि उसका रेडिएटर फटा था। इससे अंदाजा लगाया गया कि धमाके की असल वजह यही है।

एसीपी शिव दर्शन सिंह ने कहा कि ब्लास्ट से संबंधित कुछ अफवाहें सोशल मीडिया पर झूठी फैलाई जा रही है कि थाने के बाहर धमाका हुआ है। हालांकि, ये ब्लास्ट गाड़ी का रेडिएटर फटने से हुआ है, धमाका ज्यादा जोरदार नहीं था और जानमाल का भी नुकसान नहीं हुआ है। धमाका रात साढ़े नौ बजे के करीब हुआ था।

उन्होंने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की भी अपील की है।

बता दें कि गुमटाला पुलिस चौकी के पास ही आर्मी कैंट इलाका भी पड़ता है। इसके अलावा चौकी से कुछ मीटर दूरी पर कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला का आवास भी है।

फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहले भी अमृतसर के पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले अजनाला में पुलिस स्टेशन के बाहर आरडीएक्स रखने का मामला सामने आया था और उसके बाद गुरबख्श नगर चौकी में सुबह-सुबह ब्लास्ट किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा ने ली थी। इतना ही नहीं, मजीठा पुलिस थाने में भी धमाका हुआ था फिर अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। 47 दिनों बाद नौवीं बार ऐसा हुआ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *