BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 03:00 PM
  • 40.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. सर्वदलीय बैठक में खड़गे ने उठाए सवाल, बोले- इसमें प्रधानमंत्री की मौजूदगी जरूरी थी
  2. भारत ने पाकिस्तान को लिखा पत्र, सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की दी जानकारी
  3. पहलगाम आतंकी हमला : सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दलों ने दिखाई एकजुटता
  4. मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस शुक्रवार को निकालेगी कैंडल मार्च : केसी वेणुगोपाल
  5. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी से की बात, आतंकवाद के खिलाफ दिखाई एकजुटता
  6. महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने पहलगाम की घटना को लेकर केंद्र को घेरा
  7. सीसीएस की बैठक में लिए गए फैसले से पाकिस्तान को म‍िलेगा कड़ा सबक : अरुण साव
  8. पहलगाम आतंकी हमला : भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा किया निलंबित
  9. सिंधु जल संधि पर रोक से पाकिस्तान पर क्या पड़ेगा असर?
  10. जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले के गुनहगारों की सूचना देने वालों को 20-20 लाख का इनाम
  11. ‘हम एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेंगे’, नीतीश कुमार ने फिर दिया भरोसा
  12. हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाना, पूरे देश में भावनाएं भड़काने की एक सोची-समझी साजिश: सीडब्ल्यूसी
  13. मधुबनी : मंच से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, फिर शुरू किया भाषण
  14. प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर करीब 13,480 करोड़ रुपए की योजनाओं की दी सौगात
  15. भारत ने पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जैकी श्रॉफ ने फिल्म ‘फर्ज’ के 24 साल पूरे होने का मनाया जश्न

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 12 जनवरी 2025, 11:52 PM IST
जैकी श्रॉफ ने फिल्म ‘फर्ज’ के 24 साल पूरे होने का मनाया जश्न
Read Time:3 Minute, 31 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनी फिल्म ‘फर्ज’ के 24 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इस संबंध में कुछ यादगार पल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया।

2001 में आई इस फिल्म में जैकी ने प्रतिपक्षी गावा फ़िरोज़ी की भूमिका निभाई थी। अभिनेता ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं। इसमें अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी नजर आ रही हैं।

इसमें जैकी के कहे गए कुछ संवाद भी सुनाई देते हैं, जिसमें सबसे प्रमुख “तेरे भी पासपोर्ट की तैयारी हो गई है” और “मेरी मौत को तेरी को देखने का इंतज़ार है।” और “मैं अपनी मौत को न उम्मीद नहीं कर सकता” जैसे अन्य संवाद शामिल हैं।

कैप्शन में उन्होंने लिखा: “24 ईयर ऑफ फर्ज” और पोस्ट में सनी देओल और प्रीति जिंटा को टैग किया।

एक्शन थ्रिलर फिल्म “फर्ज” का निर्देशन राज कंवर ने किया था। इसमें दिवंगत स्टार ओम पुरी भी थे।

यह एक अनुभवी पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो ड्यूटी के दौरान अपने साथी के मारे जाने से बहुत परेशान हो जाता है। उसकी परेशानियां और बढ़ जाती हैं, जब उसकी बेटी को उसका नया, बहादुर साथी पसंद करने लगता है।

9 जनवरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर मवेशियों के लिए बनाए गए एक केंद्र की झलक दिखाई थी।

वीडियो में जैकी जानवरों के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं।

उनके पोस्ट का कैप्शन था, “पीस”।

वहीं, अगर उनके काम की बात करें, तो जैकी क्राइम सीरीज ‘चिड़िया उड़’ का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।

15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर होने वाले सीरीज की कहानी आबिद सुरती के प्रसिद्ध उपन्यास ‘केज’ से प्रेरित है।

“चिड़िया उड़” एक युवा राजस्थानी महिला सहर के जीवन पर आधारित होगी, जो मुंबई के अपराध सिंडिकेट की खतरनाक दुनिया में फंस जाती है। जैसे-जैसे वह सत्ता और हिंसा से मुक्ति पाने की कोशिश करती है, वैसे-वैसे कहानी आगे बढ़ती है। निर्माताओं ने हाल ही में इस वेब सीरीज का आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च किया।

रवि जाधव द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट को हरमन बावेजा और विक्की बाहरी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। “चिड़िया उड़” में जैकी श्रॉफ के साथ-साथ मीना, सिकंदर खेर, मधुर मित्तल, मयूर मोरे और मीता वशिष्ठ भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *