बीएनटी न्यूज़
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल लगातार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर लगातार हमला कर रही हैं।
स्वाति मालीवाल दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर आम आदमी पार्टी की पोल खोल रही हैं। स्वाति मालीवाल ने सोमवार को कहा कि आज दिल्ली के जितने बुरे हालात हैं, ऐसे हालात तो पिछले 20 साल में कभी नहीं देखे।
उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि सड़कें टूटी हुई हैं, नालियां ओवरफ्लो कर रही हैं। जहां-जहां देखते हैं वहां-वहां कूड़े के ढेर पड़े हैं। घरों में नलों से इतना सड़ा हुआ पानी आ रहा है कि कोई पी नहीं सकता। मैं द्वारका गई थी, वहां कॉलोनी के घरों के नलों से काला पानी आ रहा था। इस तरह का पानी कई महीनों से आ रहा है। मैं भलस्वा में झुग्गियों में गई थी, वहां पर नलों से पीला सड़ा हुआ पानी आ रहा था। पानी ऐसा था कि पीना तो बहुत दूर की बात है, कोई उसे छू भी नहीं सकता था। जो छुएगा वह बीमार पड़ जाएगा।
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि मैं दिल्ली सरकार से जानना चाहती हूं कि शराब फ्री स्कीम थी, अब क्या घरों में बीयर भेजने की स्कीम शुरू कर दी है। क्योंकि यह जो पानी है वह बिल्कुल बियर जैसा ही दिखता है। दिल्ली सरकार ढिंढोरा पीटती है कि हम दिल्ली में हर घर को मुफ्त पानी दे रहे हैं। लेकिन सच यह है कि दिल्ली में लोगों को हर रोज 20, 50, 100 रुपये देकर पानी खरीदना पड़ रहा है, तब जाकर वो पानी पी रहे हैं, तो मुफ्त कैसे हो गया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री अपना शीश महल बनाते हैं, तब वो उसमें करोड़ों रुपये का वाटर सप्लाई सिस्टम लगवाते हैं, जब जनता की बारी आती है तो आप गरीबों के घरों में सड़ा हुआ काला-पीला पानी भेजते हैं। जिससे लोग बीमार पड़ जाएं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि दिल्ली को दिल्ली रहने दीजिए। साउथ सूडान बनाने की जरूरत नहीं है। सुधर जाइए नहीं तो जनता खुद सुधर देगी।