BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 03 मार्च 2025 04:43 AM
  • 15.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. हरियाणा हाउसिंग बोर्ड होगा खत्म, नायब सरकार ने गठित की कमेटी
  2. ‘माह-ए-रमजान’ का आगाज, पीएम मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
  3. हरियाणा: नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की वोट अपील
  4. ‘हम’ के ‘दलित समागम’ में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, मांझी ने दलित आरक्षण का उठाया मुद्दा
  5. ‘जहान-ए-खुसरो’ के आयोजन में हिंदुस्तान की माटी की खुशबू : पीएम मोदी
  6. अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर की उच्च स्तरीय बैठक
  7. कैग रिपोर्ट : 40 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को आयरन-फोलिक एसिड की गोलियां भी नहीं दे पाई ‘आप’ सरकार
  8. भारत के साथ साझेदारी हमारे लिए अहम : प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद यूरोपीय संघ प्रमुख
  9. इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला, संभल में जामा मस्जिद की नहीं होगी रंगाई-पुताई
  10. दिल्ली विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ अन्याय, आतिशी ने लिखा विजेंद्र गुप्ता को पत्र
  11. पुणे रेप केस : आरोपी दत्तात्रय गाडे को गिरफ्तार किया गया, रिश्तेदारों ने दी थी पुलिस को सूचना
  12. आयुष क्षेत्र ने समग्र कल्याण, अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: पीएम मोदी
  13. दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस मधु रानी तेवतिया बनीं सीएम रेखा गुप्ता की सचिव
  14. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विलुप्त हो जाएगा इंडी अलायंस : शांभवी चौधरी
  15. एमके स्टालिन के ‘हिंदी विरोध’ पर अश्विनी वैष्णव ने पूछा, क्या राहुल गांधी सहमत हैं?

यामी गौतम-प्रतीक गांधी स्टारर ‘धूम धाम’ का ट्रेलर आउट, दिखा एक्शन-कॉमेडी का मिश्रण

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 जनवरी 2025, 3:49 PM IST
यामी गौतम-प्रतीक गांधी स्टारर ‘धूम धाम’ का ट्रेलर आउट, दिखा एक्शन-कॉमेडी का मिश्रण
Read Time:3 Minute, 10 Second

बीएनटी न्यूज़

मुंबई। यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘घूम धाम’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। ऋषभ सेठ के निर्देशन में बनी फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी के साथ रोमांच भी है।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने आगामी पारिवारिक ड्रामा ‘धूम धाम’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोमवार को जारी किया। ‘धूम धाम’ में न्यूली वेड कपल कोयल और वीर की कहानी को दिखाया गया है। शादी की पहली रात एक रोमांचक मोड़ लेती है, जब दोनों के कमरे में गुंडे घुस आते हैं और दोनों के पीछे पड़ जाते हैं।

यामी गौतम ने फिल्म के बारे में बात की और कहा, “कोयल ने बिना किसी दबंगई के सामान्य ‘दुल्हन’ जैसे स्टीरियो-टाइप को चुनौती दी है। मुझे यकीन है कि बहुत सी लड़कियां कोयल के किरदार के साथ जुड़ाव महसूस करेंगी। मुझे ‘धूम धाम’ में भूमिका निभाने में बहुत मजा आया। यह फिल्म मनोरंजन से भरी है और मैं इस वेलेंटाइन डे पर फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

प्रतीक गांधी ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “वीर की भूमिका निभाना मेरे लिए एक नया अनुभव था। मुझे यह बहुत पसंद आया क्योंकि वह (वीर) आम रोमांटिक कॉमेडी हीरो नहीं है – वह भरोसेमंद है, मगर कमजोर भी है। फिल्म में इमोशन्स के साथ कॉमेडी है तो एक्शन भी है। मैं बहुत उत्साहित हूं।”

फिल्म की रिलीज को लेकर निर्देशक ऋषभ सेठ ने कहा, “‘धूम धाम’ के साथ, हम प्यार को उसकी सभी गड़बड़ियों के साथ तलाशना चाहते थे। यह केवल दो लोगों के एक साथ आने की कहानी नहीं है। यह इस बारे में है कि कैसे प्यार अप्रत्याशित परिस्थितियों में भी जिंदा रह सकता है।”

उन्होंने आगे बताया, “यामी और प्रतीक अपने किरदार में सहज आकर्षण लाते हैं, जो कोयल और वीर की कहानी को और भी अधिक मनोरंजक बना देता है।”

ऋषभ सेठ के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण बी62 स्टूडियो के आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।

फिल्म ‘धूम धाम’ 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *