Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत सार्वजनिक भलाई के लिए विकसित कर रहा एआई एप्लीकेशन, अपने अनुभव को दुनिया से शेयर करने को तैयार : पीएम मोदी
  2. दिल्ली सीएम को लेकर हलचल तेज, जेपी नड्डा ने 10 विधायकों से की मुलाकात
  3. ममता ने दिया कांग्रेस को झटका: टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी
  4. दुनिया भर में छात्रों ने देखा ‘परीक्षा पे चर्चा’ : पीएम मोदी से सीखे तनाव कम करने के टिप्स
  5. दिल्ली चुनाव में हार के बाद ‘इंडिया अलायंस’ में फूट, भाजपा ने कहा- पीएम मोदी को हटाने के लिए आए थे एक साथ
  6. पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में अवनि लेखरा को दिया आमंत्रण, स्टार शूटर ने कहा- अनुभव रहा शानदार
  7. ‘भारत को तोड़ने के लिए मिला विदेश से पैसा’, यूएसएआईडी को लेकर निशिकांत दुबे के दावे से हड़कंप
  8. भारत की संप्रभुता पर आंख उठाने वाले शत्रु का नाश कर देगा ‘त्रिशूल’
  9. स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, भारत पर होगा क्या असर?
  10. महाकुंभ में महामहिम ने भी लगाई आस्था की डुबकी, एकता और सामाजिक समरसता का दिया संदेश
  11. पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में छात्रों को दिया तनाव मुक्त रहने का मंत्र, चिंता साझा करने की दी सलाह
  12. महाकुंभ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं प्रयाग, संगम में लगाई आस्था की डुबकी
  13. प्रधानमंत्री मोदी ने की छात्रों संग ‘परीक्षा पे चर्चा’, बोले ‘क्रिकेटर सिर्फ बॉल को देखता है, स्‍टेडियम का शोर नहीं सुनता’
  14. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल अजय भल्ला को सौंपा पत्र
  15. बीजापुर एनकाउंटर पर बोले अमित शाह- नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में मिली बड़ी सफलता

रांची मैराथन में 10 हजार धावकों ने लिया भाग, विजेताओं को मिली 35.1 लाख की इनामी राशि

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 09 फ़रवरी 2025, 11:01 PM IST
रांची मैराथन में 10 हजार धावकों ने लिया भाग, विजेताओं को मिली 35.1 लाख की इनामी राशि
Read Time:3 Minute, 4 Second

बीएनटी न्यूज़

रांची। कोल इंडिया की ओर से रविवार को आयोजित रांची मैराथन के तीसरे संस्करण में 10 हजार से ज्यादा धावकों ने भाग लिया। मैराथन के समापन के बाद विजेताओं के बीच 35.1 लाख रुपये की इनामी राशि वितरित की गई।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस की ओर से प्रमाणित यह मैराथन रांची के मोरहाबादी मैदान से शुरू होकर कांके तक गई और वहां से वापस मोरहाबादी आकर इसका समापन हुआ। विजेताओं को कुल छह श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।

फुल मैराथन (42 किलोमीटर) में पुरुष श्रेणी में ज्ञान बाबू और महिला श्रेणी में रीनू विजेता घोषित की गईं। दोनों को 3.3 लाख रुपये की अलग-अलग पुरस्कार राशि दी गई। हाफ मैराथन (21 किमी) में पुरुष वर्ग के विजेता हरमनजोत सिंह और महिला वर्ग की विजेता भारती नैन को अलग-अलग 2.2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।

इसी तरह 10 किमी दौड़ में पुरुष वर्ग में शुभभ सिंधू और महिला वर्ग में के.एम. ज्योति प्रथम रहे। दोनों को अलग-अलग 1.1 लाख रुपये के पुरस्कार दिए गए।

सभी श्रेणियों में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को भी नकद इनाम दिए गए।

“संरक्षण, स्थिरता और समुदाय” के थीम के साथ आयोजित मैराथन में प्रख्यात भारतीय बॉक्सर एम सी मैरीकॉम खास तौर पर मौजूद रहीं। उन्होंने धावकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “इस आयोजन ने साबित कर दिया कि भारत में खेलों के प्रति जुनून लगातार बढ़ रहा है। मैं सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लि.) को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देती हूं। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में यह और भी बड़ा बनेगा। जो फिट है, वही हिट है।”

झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एस.एन. पाठक, कोल इंडिया के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, ईसीएल के सीएमडी सतीश झा, सीसीएल के पूर्व सीएमडी बी. वीरा रेड्डी, झारखंड के खेल सचिव मनोज कुमार सहित महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *