04 फरवरी से गुरु दशम भाव में मार्गी होकर नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से एम्प्लॉइड पर्सन को प्रमोशन को लेकर गुड न्यूज मिल सकती है। 11 से 26 फरवरी तक बुध सप्तम भाव में रहते एकादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को इनकम के लिए अतिरिक्त स्रोत बनाने पड़ेंगे।