
बीएनटी न्यूज़
दिल्ली की पहली सनातनी भगवा बाइक यात्रा हिंदवी स्वराज के संस्थापक श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव पर 19 फरवरी,2025 को निकाली गई भगवा राइडर्स रैली शाम 6 बजे यात्रा पंडारा रोड से शुरु हो कर विभिन्न मार्गों से होते हुए दिल्ली के कनाट प्लेस हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई इस पहली भगवा राइडर्स रैली में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से बाइक राइडर्स ने भाग लिया सभी की बाइक स्कूटर पर शान से भगवा लहरा रहा था विशेष बात यह रही की यह भगवा राइडर्स रैली दिल्ली के सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने निर्धारित स्थान हनुमान मंदिर कनाट प्लेस पर संपन्न हुई व इस बाइक रैली के मैनेजमेंट वालो ने बताया की यह आयोजन नियमित रूप से किये जानें का विचार है