BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 08:38 AM
  • 16.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. झूमोइर नृत्य ने मंत्रमुग्ध कर द‍िया, चाय की महक चायवाले से बेहतर कोई नहीं समझ सकता : गुवाहाटी में बोले पीएम मोदी
  2. महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वही मिला है : सीएम योगी
  3. सीएम योगी ने की ‘सपा’ की खिंचाई, कहा- समाजवादी से सनातनी हो गए हैं नेता प्रतिपक्ष
  4. ‘महाकुंभ’ को गाली देने वालों को कभी माफ नहीं करेगा बिहार : पीएम मोदी
  5. पीएम मोदी के असम दौरे से पहले कांग्रेस ने भाजपा से पूछे 5 सवाल?
  6. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सिल्क सिटी’ भागलपुर से देश के किसानों को खुशियों की दी सौगात
  7. यूएसएआईडी फंडिंग पर घमासान जारी : सोशल मीडिया पर अब उलझे जयराम रमेश और अमित मालवीय
  8. गौतम अदाणी ने पीएम मोदी और सीएम यादव के नेतृत्व की सराहना की, कहा- मध्य प्रदेश में कारोबार के लिए माहौल अनुकूल
  9. दुनिया को भारत से बहुत आशाएं : पीएम मोदी
  10. भोपाल ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट : पीएम मोदी ने छात्रों के प्रति दिखाई संवेदनशीलता
  11. हमारी सरकार में गरीब बीमारी का इलाज कराने से नहीं डरता, 2014 से पहले डरता था : पीएम मोदी
  12. कैंसर अस्पताल का निर्माण बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात, लोगों का कल्याण होगा : रामभद्राचार्य
  13. चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
  14. झारखंड में कांग्रेस ने उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा, प्रदेश प्रभारी के. राजू बोले- सरकार इस पर जल्द लेगी निर्णय
  15. विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश और धर्म को कमजोर करने में लगा है नेताओं का एक वर्ग : पीएम मोदी

झूमोइर नृत्य ने मंत्रमुग्ध कर द‍िया, चाय की महक चायवाले से बेहतर कोई नहीं समझ सकता : गुवाहाटी में बोले पीएम मोदी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 फ़रवरी 2025, 11:20 PM IST
झूमोइर नृत्य ने मंत्रमुग्ध कर द‍िया, चाय की महक चायवाले से बेहतर कोई नहीं समझ सकता : गुवाहाटी में बोले पीएम मोदी
Read Time:5 Minute, 4 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने असम में चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कि‍या। इस अवसर पर चाय बागानों के मजदूरों और आदिवासियों ने पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया। पीएम मोदी ने इन कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी प्रस्तुति में चाय बागान की महक और सुंदरता है और चाय की खूबसूरती और महक को चायवाले से बेहतर कोई नहीं समझ सकता।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम देश भर में आदिवासी संग्रहालय बना रहे हैं। चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों का वेतन बढ़ाने के लिए राज्‍य सरकार ने कदम उठाए हैं। चाय बागानों में काम करने वालों में ज्यादातर मजदूर महिलाएं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि चाय बागानों में काम करने वाली 1.50 लाख गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद मिल रही है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं असम के काजीरंगा में रुकने वाला और दुनिया को उसकी जैव विविधता के बारे में बताने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। हमने कुछ ही महीने पहले असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा भी दिया है। असम के लोग अपनी भाषा के इस सम्मान का इंतजार दशकों से कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाय बागानों में 100 से अधिक मॉडल चाय बागान स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं और अब 100 और खोले जाएंगे।

इस दौरान पीएम मोदी ने असम के पारंपरिक झूमोइर नृत्य की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि झूमोइर के इस प्रदर्शन को देखकर पूरा भारत मंत्रमुग्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि असम में आज एक अद्भुत माहौल है। ऊर्जा से भरा हुआ वातावरण है। उत्साह, उल्लास और उमंग से यह पूरा स्टेडियम गूंज रहा है। झूमोइर नृत्य के आप सभी कलाकारों की तैयारी हर ओर दिख रही है। इस शानदार तैयारी में चाय बागानों की खुशबू भी है और उनकी खूबसूरती भी है।

उन्होंने कहा कि 200 साल हो गए जब असम में चाय के बागान लगाए गए थे। अंग्रेजों ने मध्य भारत से लोगों को लाकर चाय की खेती के लिए बसाया था। वे अपने साथ अपनी संस्कृति और संस्कार लेकर आए और असम के अनुसार खुद को ढाल लिया।

पीएम मोदी ने अपने असम दौरे की कुछ तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “झुमोइर बिनंदिनी का हर पल जादू जैसा था! यह एक ऐसा अनुभव था जिसने आत्मा को छू लिया। जैसा कि हम असम चाय के 200 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, यह कार्यक्रम इतिहास, संस्कृति और भावनाओं को खूबसूरती से जोड़ता है। चाय जनजातियों की संस्कृति, उनकी आत्मा और भूमि से उनका गहरा जुड़ाव – यह सब आज जीवंत हो गया। मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों की सराहना करता हूं। मैं असम की संस्कृति और परंपराओं को नमन करता हूं!”

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी के असम पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और उनके कैबिनेट के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”असम में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करना सौभाग्य और सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण हमें विकसित असम के निर्माण के लिए प्रेरित करता है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *