BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 29 मार्च 2025 06:20 PM
  • 27.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को घर में हराया
  2. ‘गाय हमारी माता है, सबको करना चाहिए सम्मान’: अवधेश प्रसाद
  3. कोलकाता: राहुल गांधी पर दिलीप घोष का तंज, कांग्रेस की सियासत और आरएसएस पर भी बोले
  4. पश्चिम बंगाल की सीएम लंदन के कॉलेज में दे रही थीं भाषण, लगे ‘गो बैक’ के नारे
  5. आईपीएल 2025 : पूरन और मार्श की विस्फोटक पारी ने लखनऊ को दिलाई जीत
  6. पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध जारी, 28 और 31 मार्च को बड़े प्रदर्शन का ऐलान
  7. पंजाब : सीएम भगवंत मान का बाजवा पर हमला, कहा – ‘उनका मानसिक संतुलन सही नहीं’
  8. पंजाब-हरियाणा भाई-भाई, भगत सिंह पर विवाद नहीं होना चाहिए : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  9. बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या की एंट्री के लिए ममता सरकार जिम्मेदार : अमित शाह
  10. नीट-सीयूईटी की तैयारी के लिए दिल्ली सरकार ने फिजिक्सवाला के साथ क‍िया समझाैता
  11. राज्यसभा में गृह मंत्री के खिलाफ कांग्रेस का विशेषाधिकार नोटिस खारिज
  12. सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए हैं सड़कें, मस्जिदों में अदा करें नमाज : मोहन सिंह बिष्ट
  13. भारत-बांग्लादेश संबंध : पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखे पत्र में क्या कहा?
  14. राहुल गांधी ने आरोप नहीं लगाया, बल्कि सच्चाई बयां की : प्रियंका चतुर्वेदी
  15. राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि किसी भी विपक्षी नेता को बोलने नहीं दिया जाता : प्रमोद तिवारी

महाराष्ट्र में हो रही गुंडागर्दी शिंदे और देवेंद्र के बीच छिड़ी जंग का नतीजा : प्रमोद तिवारी

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 मार्च 2025, 5:23 PM IST
महाराष्ट्र में हो रही गुंडागर्दी शिंदे और देवेंद्र के बीच छिड़ी जंग का नतीजा : प्रमोद तिवारी
Read Time:3 Minute, 52 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को निशाने पर ले किए गए कमेंट ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस’ में हुई तोड़फोड़ को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीएनटी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “गीत और शब्दों में कटाक्ष और व्यंग्य सबसे मजबूत पहलू होता है और इसे सुना भी जाता है। शो में कोई नाम नहीं लिया गया, लेकिन अगर कोई नाम लिया जाता है और उसके बाद कुछ गलत होता है, तो अदालत के दरवाजे खुले होने चाहिए। वो अभी उपमुख्यमंत्री हैं और पूर्व में मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, उन्हें केस दर्ज करना चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वे गुंडागर्दी करवाएंगे। क्या किसी के स्टूडियो में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करवाएंगे। संविधान के द्वारा जो स्वतंत्रता मिली है, उसकी गुंडागर्दी करके हत्या करने की कोशिश की जा रही है। मुझे लगता है कि ये शिंदे और देवेंद्र के बीच छिड़ी हुई जंग का नतीजा है।”

दिल्ली वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का मानना है कि हर धर्म को धार्मिक स्वतंत्रता मिलनी चाहिए और हमें उस दिशा में प्रयास करने चाहिए। आज यह मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है, कल यह सिख, जैन या हिंदू के खिलाफ हो सकता है। हमने विपक्ष के साथ मिलकर जेपीसी में सरकार के कदम को रोकने की कोशिश की, और जब यह संसद में आएगा तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।”

संभल हिंसा पर मस्जिद के सदर को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने पर प्रमोद तिवारी ने कहा, “किस आधार पर कार्रवाई की गई है, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं इतना ही कहूंगा कि वहां (संभल) भय, आतंक फैलाकर प्रशासन लोगों की आवाज उठने नहीं दे रहा है। वहां लोग मारे गए, लेकिन प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सिर्फ आवाज खामोश करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।”

अखिलेश यादव की नसीहत कि ‘भाजपा इतिहास के पन्नों को न पलटे’ पर भी तिवारी ने राय रखी। कहा, “इतिहास के पन्नों में कई नायक हैं और कई खलनायक भी हैं, इसलिए उसे पलटने की कोशिश न करें और सरकार को अपनी उपलब्धि बतानी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार अपनी असफलता को छुपाने के लिए ये सब कर रही है, क्योंकि उन्होंने जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया गया। मैं मानता हूं कि अखिलेश यादव ने बिल्कुल सही कहा है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *