BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 31 मार्च 2025 08:33 AM
  • 20.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. लालू ने बिहार के युवाओं को नहीं, अपने परिवार को सेट करने का काम किया : अमित शाह
  2. आरएसएस साधारण वटवृक्ष नहीं बल्कि भारत की अमर संस्कृति का अक्षयवट : पीएम मोदी
  3. एक्सप्लेनर: वेतन पाने वाले लोगों के लिए एक अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्स ये नियम
  4. पीएम मोदी के संघ मुख्यालय जाने को संजय राउत ने बताया ‘अच्छी बात’, पूछा सवाल ‘पहले क्यों नहीं गए?’
  5. सीएम नीतीश ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिया भरोसा, ‘अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं’
  6. लालू ने चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम किया : अमित शाह
  7. पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि में डॉ. बीआर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘यहां आने का सौभाग्य पाकर अभिभूत हूं’
  8. पीएम मोदी ने दिया बच्चों को मंत्र, बोले- ‘गर्मियों में अपने हुनर को अच्छे से तराशा जा सकता है’
  9. पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, कहा, ‘हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है’
  10. पीएम मोदी ने किया ‘मन की बात’ में पर्वों का जिक्र, कहा- त्योहारों में दिखती है भारत की एकता की भावना
  11. दिल्ली के युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण, गुरुद्वारा रकाबगंज में ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर
  12. पंजाब सरकार ने बिजली की दरें घटाई, 600 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा पूरा : हरभजन सिंह ईटीओ
  13. एआई स्टार्टअप ‘एक्सएआई’ ने 33 बिलियन डॉलर की स्टॉक डील में क‍िया एक्स का अधिग्रहण : एलन मस्क
  14. म्यांमार में भूकंप के बाद भारत ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, भेजी 15 टन राहत सामग्री
  15. आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को घर में हराया

गलती से गाजा में रेड क्रॉस की इमारत पर किया था हमला, इजरायली सेना ने किया स्वीकार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 25 मार्च 2025, 9:45 AM IST
गलती से गाजा में रेड क्रॉस की इमारत पर किया था हमला, इजरायली सेना ने किया स्वीकार
Read Time:2 Minute, 46 Second

बीएनटी न्यूज़

यरूशलम। इजरायली सेना ने स्वीकार किया कि उसने गलत पहचान के कारण गलती से गाजा में अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) की इमारत पर हमला कर दिया था।

सैन्य बयान के अनुसार, दक्षिणी गाजा के राफा शहर में कार्यरत इजरायली सैन्य बलों ने इमारत के अंदर मौजूद ‘संदेहास्पद लोगों की पहचान करने के बाद गोलीबारी की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सैन्य बयान के हवाले से बताया कि बाद में किए गए निरीक्षण से पता चला कि पहचान गलत थी। गोलीबारी के समय सैनिकों को इमारत के आईसीआरसी से संबंध होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।”

इससे पहले सोमवार को आईसीआरसी ने एक बयान में कहा था कि राफा स्थित उसके कार्यालय को ‘विस्फोटक प्रक्षेप्य से क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जबकि उसे स्पष्ट रूप से चिह्नित किया गया था और सभी पक्षों को इसकी सूचना दी गई थी।

आईसीआरसी ने कहा कि सौभाग्य से, इस घटना में कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ, लेकिन इसका सीधा असर आईसीआरसी की संचालन क्षमता पर पड़ा है। आईसीआरसी अपने परिसर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है। आईसीआरसी राफा में एक फील्ड अस्पताल और फिलिस्तीनी एन्क्लेव में अन्य सुविधाएं चलाता है, जहां इजरायली हमलों से बड़े पैमाने पर हताहत हुए लोगों का इलाज किया जाता है।

बयान में आईसीआरसी ने यह भी कहा कि रविवार को फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियनों से उसका संपर्क टूट गया, तथा पिछले सप्ताह गाजा में मानवीय कार्यकर्ता मारे गए और घायल हुए।

इजरायल ने मंगलवार को हमास के साथ दो महीने का युद्धविराम समाप्त करते हुए फिलिस्तीनी क्षेत्र में हवाई और जमीनी हमले फिर से शुरू कर दिए, जिसमें अब तक 730 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। जवाब में हमास ने भी इजरायली क्षेत्र को निशाना बनाकर कई रॉकेट दागे, जिनमें से ज़्यादातर को इजरायल ने रोक दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *