BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 19 अप्रैल 2025 10:19 AM
  • 32.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल : पंजाब ने आरसीबी को हराया, टिम डेविड का अर्धशतक बेकार
  2. झारखंड : भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा, ‘मंत्री हफीजुल संविधान को नहीं मानते’
  3. उत्तराखंड में होगी ‘वक्फ संपत्तियों’ की जांच, सीएम धामी बोले – ‘समाज के हित में होगा जमीन का इस्तेमाल’
  4. संविधान पर झारंखड के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
  5. मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, कहा – ‘समाज में शांति स्थापित करेंगे’
  6. तेजस्वी को इंडी अलायंस में मिली नई जिम्मेदारी, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बोले ‘लॉलीपॉप थमा दिया गया’
  7. प्रदूषण से निपटने के लिए पूरे साल का प्लान, यमुना भी होगी साफः सीएम रेखा गुप्ता
  8. गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
  9. आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया
  10. वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कांग्रेस ने किया स्वागत, बताया संविधान की जीत
  11. दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने वक्फ कानून को सराहा, पीएम मोदी के विजन का किया समर्थन
  12. पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से की बातचीत, वक्फ कानून को बताया ऐतिहासिक कदम
  13. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर ‘महागठबंधन’ ने नहीं खोले पत्ते, भाजपा-जदयू ने कसा तंज
  14. दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून में संशोधन के लिए जताया आभार
  15. मुर्शिदाबाद हिंसा : तस्वीरें गवाह, उपद्रवियों ने सैकड़ों घर लूटे, जलाकर किया राख

गांधी-नेहरू-पटेल पर केंद्रित रही कांग्रेस कार्यसमिति की पहले दिन की बैठक

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 09 अप्रैल 2025, 12:23 AM IST
गांधी-नेहरू-पटेल पर केंद्रित रही कांग्रेस कार्यसमिति की पहले दिन की बैठक
Read Time:5 Minute, 1 Second

बीएनटी न्यूज़

देश भर से कांग्रेस नेता मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में एकत्रित हुए। यहां कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। यह एक ऐसा राज्य है जहां पार्टी ने 30 वर्षों में जीत हासिल नहीं की है। यहां वे अगले दो दिनों, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को अपने अगले राजनीतिक कदमों पर चर्चा करेंगे। पार्टी का लक्ष्य लोकसभा चुनावों में अपने मजबूत प्रदर्शन के बाद हाल ही में हुए राज्य चुनावों में मिली हार से उबरना है। बैठक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान सामने आया है।

जयराम रमेश ने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा की गई और उसे पारित किया गया। इसके अलावा जिन दो अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी, वे हैं- पहला, राष्ट्रीय मुद्दों पर और गुजरात की राजनीतिक स्थिति पर, उस प्रस्ताव पर कल चर्चा होगी। कल AICC में इस पर विस्तार से चर्चा होगी। कल के प्रस्ताव में सामाजिक न्याय, राजनीतिक न्याय और आर्थिक न्याय के बारे में कांग्रेस के एजेंडे को शामिल किया जाएगा; इस पर कल विस्तार से चर्चा होगी। और लोग इस पर अपनी राय साझा करेंगे।

रमेश ने कहा कि आज की विस्तारित CWC बैठक में 158 सदस्य मौजूद थे। इनमें हमारे PCC अध्यक्ष, CLP लीडर, हमारे मुख्यमंत्री, स्थायी एवं विशेष आमंत्रित मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के 140 साल के इतिहास में छठवीं बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में हो रही है। जब हम सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो सरदार पटेल जी के स्मारक में विस्तारित CWC बैठक को आयोजित करना हमारा कर्तव्य था। भारत के संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय की बात कही गई है, जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी समेत अन्य सदस्यों ने भी चर्चा की।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या एजेंडा है, इस बारे में आपको कल के प्रस्ताव में जानकारी मिलेगी। गुजरात में विस्तारित CWC बैठक और AICC अधिवेशन का होना ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली संदेश है। हमारे प्रस्ताव से बिल्कुल साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल जी और नेहरू जी में कैसी अनोखी जुगलबंदी थी। ये दोनों लोग आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी। जो लोग सरदार पटेल जी और नेहरू जी के रिश्तों के बारे में झूठ फैलाते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि इन दोनों नेताओं का देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम सरदार पटेल और महात्मा गांधी की जन्मभूमि को नमन करते हैं, कांग्रेस की विचारधारा की जननी यह जन्मभूमि है। उस विचारधारा को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में किस रूप से सकारात्मक और मजबूत तरीके से आगे लेकर जाएं, आज हमने CWC के माध्यम से इस पर विचार किया। हरीश रावत ने कहा कि अधिवेशन तो कल होगा। आज कार्य समिति की बैठक थी आज सामाजिक आर्थिक राजनीतिक स्थिति पर बहुत विस्तृत प्रस्ताव पास किया गया…जो संघर्षशील लोग है उन सब के लिए ये प्रस्ताव प्रेरणास्पद है। जहां-जहां देश के साथ अन्याय हो रहा है उन सब पर हमने बीतचीत की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *