BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 19 अप्रैल 2025 12:08 PM
  • 34.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल : पंजाब ने आरसीबी को हराया, टिम डेविड का अर्धशतक बेकार
  2. झारखंड : भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा, ‘मंत्री हफीजुल संविधान को नहीं मानते’
  3. उत्तराखंड में होगी ‘वक्फ संपत्तियों’ की जांच, सीएम धामी बोले – ‘समाज के हित में होगा जमीन का इस्तेमाल’
  4. संविधान पर झारंखड के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
  5. मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, कहा – ‘समाज में शांति स्थापित करेंगे’
  6. तेजस्वी को इंडी अलायंस में मिली नई जिम्मेदारी, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बोले ‘लॉलीपॉप थमा दिया गया’
  7. प्रदूषण से निपटने के लिए पूरे साल का प्लान, यमुना भी होगी साफः सीएम रेखा गुप्ता
  8. गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
  9. आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया
  10. वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कांग्रेस ने किया स्वागत, बताया संविधान की जीत
  11. दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने वक्फ कानून को सराहा, पीएम मोदी के विजन का किया समर्थन
  12. पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से की बातचीत, वक्फ कानून को बताया ऐतिहासिक कदम
  13. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर ‘महागठबंधन’ ने नहीं खोले पत्ते, भाजपा-जदयू ने कसा तंज
  14. दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून में संशोधन के लिए जताया आभार
  15. मुर्शिदाबाद हिंसा : तस्वीरें गवाह, उपद्रवियों ने सैकड़ों घर लूटे, जलाकर किया राख

कोलकाता की पिच पर रहाणे ने कहा : ‘अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 09 अप्रैल 2025, 4:00 PM IST
कोलकाता की पिच पर रहाणे ने कहा : ‘अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा’
Read Time:5 Minute, 7 Second

बीएनटी न्यूज़

कोलकाता।आईपीएल 2025 में खासतौर पर कोलकाता में होम टीम के लिए अनुकूल परिस्थितियां ना मिल पाने को लेकर चर्चा समाप्त नहीं हुई है। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घर पर मिली चार रनों से हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

रहाणे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, “अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। जो हमारे क्यूरेटर हैं उनको बहुत पब्लिसिटी मिली है। आप जो भी होम एडवांटेज के बारे में लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं। अगर मुझे कोई दिक्कत होगी तो मैं आप लोगों के बजाय आईपीएल से बात करूंगा और इससे संबंधित अधिकारियों से चर्चा करूंगा।”

लखनऊ के 238 रनों के जवाब में कोलकाता ने 234 रन बनाए, जहां हर तरह के गेंदबाजों की जमकर खबर ली गई। हालांकि कोलकाता के लिए चिंता की बात यह रही कि वह अपने प्रमुख स्पिनरों से पूरे आठ ओवर भी नहीं करा पाए। सुनील नारायण ने तीन ओवर में 38 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हो पाया और उनके खिलाफ दो चौके और तीन छक्के लगे।

वरुण चक्रवर्ती, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई पर भी रन पड़े। बिश्नोई के खिलाफ छह चौके और दो छक्के लगे। जबकि वरुण ने 7.75 की इकॉनमी और राठी ने 9.25 की इकॉनमी से रन दिए।

नारायण से पूरे चार ओवर ना कराए जाने को लेकर रहाणे ने कहा, “पहले मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि स्पिनरों के लिए कोई खास मदद नहीं थी। उन्होंने लंबी बाउंड्री का उपयोग किया। (निकोलस) पूरन और (मिचेल) मार्श ने अच्छी बल्लेबाजी की। इस पिच पर गेंदबाजी करना कठिन था लेकिन उन्होंने परिस्थितियों और बाउंड्री का लाभ उठाया।”

रहाणे ने बताया कि बाउंड्री की लंबाई (एक तरफ 70 मीटर और दूसरी तरफ 57 मीटर) को देखते हुए पूरन और मार्श के लिए कोलकाता के गेंदबाजों ने योजना बनाई थी लेकिन गेंदबाजों ने सही एरिया में गेंदबाजी नहीं की।

रहाणे ने कहा, “कई बार क्या होता है कि बतौर गेंदबाजी यूनिट हमारे पास योजना होती है लेकिन हम उन योजनाओं को अमली जामा पहनाने में सफल नहीं हो पाते। पूरन और मार्श जैसे बल्लेबाजों के सामने आप अधिक गलती नहीं कर सकते। मेरे विचार में हमारी योजना सही थी लेकिन हम यॉर्कर और स्लोअर वाइड बॉल नहीं डाल पाए। जिसके चलते उन्होंने खराब गेंदों का फायदा उठाया।”

हालांकि चार रनों की हार के बावजूद रहाणे ने कहा कि इस मैच में उनकी टीम के लिए सकारात्म पहलू रहे खासतौर पर जिस तरह से उन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी की। उन्होंने खुद भी 35 गेंदों पर 61 रन बनाए और नारायण ने भी 13 गेंदों पर 30 रन बनाए जिसके चलते कोलकाता ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे।

रहाणे ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली, 239 चेज करना कभी आसान नहीं रहता। 20 ओवर के बाद जब हम ड्रेसिंग रूम में आए तब हर किसी का इंटेंट काफी सकारात्मक था और हमने यही सोचा कि हम इस लक्ष्य को चेज करेंगे। लेकिन यह चीजें होती हैं, जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछे करते हैं तो बीच में विकेट गिरते हैं। हमने पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी की और फिर वेंकटेश अय्यर ने भी योगदान दिया। इसलिए मुझे लगता है कि इस मैच से हमें काफी सकारात्मक चीजें मिली हैं। अब यह मुकाबला अतीत है और हम आगे की ओर देखना चाहते हैं।”

पांच मैचों में दो जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उनका अगला मुकाबला चेन्नई में 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *