BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 30 अप्रैल 2025 06:54 PM
  • 35.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं : फारूक अब्दुल्ला
  2. कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिखाई एकजुटता, नेताओं को संयमित बयान देने का निर्देश
  3. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने विदेश मंत्री से की बात, पहलगाम आतंकी घटना की निंदा
  4. पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिर वही स्क्रिप्ट, पाकिस्तान का फॉल्स फ्लैग प्रोपेगेंडा एक्सपोज
  5. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त, समाचार प्रसारण को लेकर गाइडलाइंस जारी
  6. ‘बेटियां दो कदम आगे, भारत गढ़ रहा कीर्तिमान’, पीएम मोदी ने नारी शक्ति को सराहा
  7. पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- आपके हाथों में देश का भविष्य
  8. पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
  9. पहलगाम हमला : अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा, ‘हम पीएम मोदी और भारत के साथ’
  10. ‘पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला
  11. पहलगाम हमला इजरायल में हुए हमास के हमले जैसा था…!
  12. भाई को भाई से लड़ाने की साजिश, आतंकियों की नापाक कोशिश करें विफल : राहुल गांधी
  13. पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
  14. पहलगाम हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने ऐसा क्या लिखा जो अमेरिकी हाउस कमेटी ने लगाई कड़ी फटकार?
  15. सर्वदलीय बैठक में खड़गे ने उठाए सवाल, बोले- इसमें प्रधानमंत्री की मौजूदगी जरूरी थी

दिल्ली में जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर: प्रवेश वर्मा बोले ‘ये पारदर्शिता मॉडल’, मनोज तिवारी का दावा ’60 दिनों में दिख रहा बदलाव’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 20 अप्रैल 2025, 2:25 PM IST
दिल्ली में जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर: प्रवेश वर्मा बोले ‘ये पारदर्शिता मॉडल’, मनोज तिवारी का दावा ’60 दिनों में दिख रहा बदलाव’
Read Time:4 Minute, 4 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को बुराड़ी के डीडीए ग्राउंड में 1,111 जीपीएस युक्त पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर जल आपूर्ति को पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के जल संसाधन मंत्री प्रवेश वर्मा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के जल संकट को दूर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने इस पहल को सरकार के पारदर्शिता मॉडल का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, “पहले टैंकर कहां जाते थे, कोई नहीं जानता था। लोग टैंकर माफिया की बात करते थे, क्योंकि टैंकर होटलों या रेस्तरां में पानी बेच देते थे। अब दिल्ली जल बोर्ड का ऐप डाउनलोड कर जनता टैंकरों को ट्रैक कर सकती है, जैसे जोमैटो या स्विग्गी के ड्राइवर को ट्रैक करते हैं।”

उन्होंने डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने पर दिल्ली जल बोर्ड को डिजिटल डैशबोर्ड से जोड़ने को उपलब्धि बताया। वर्मा ने कहा, ” पिछले 10 साल की आपदा वाली सरकार ने दिल्ली को कीचड़ में डुबोया, लेकिन हमारी सरकार ने 10 हफ्तों में कमल खिलाने का काम किया।”

सरकार ने जल संकट के स्थायी समाधान के लिए दीर्घकालिक योजनाएं भी बनाई हैं। वर्मा ने बताया कि हरियाणा से पर्याप्त पानी मिलता है, लेकिन दिल्ली में स्टोरेज क्षमता की कमी थी। अब वजीराबाद बैराज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स की स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा रही है। जल प्रबंधन और संरक्षण पर जोर देते हुए सरकार 9,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ स्मार्ट मीटर, स्काडा सिस्टम, पाइपलाइन और नालों की सफाई जैसे कार्यों को गति दे रही है।

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने स्थानीय विधायक राजकुमार भाटिया और सांसद प्रवीण खंडेलवाल की उपस्थिति में कहा कि 60 दिनों में सरकार ने आयुष्मान योजना लागू करने और जल संकट पर काबू पाने जैसे बड़े कदम उठाए।

उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी और गारंटी पूरी होने की गारंटी यही है। गर्मी में पानी की समस्या दूर करने के लिए जीपीएस युक्त टैंकर एक महत्वपूर्ण कदम हैं।”

तिवारी ने जोर देकर कहा कि दिल्ली को पटरी पर लाने के लिए दो साल लग सकते थे, लेकिन 60 दिनों में ही बड़े बदलाव दिख रहे हैं।

प्रवीण खंडेलवाल ने बुराड़ी ग्राउंड को उनके संसदीय क्षेत्र का हिस्सा बताते हुए कहा कि टैंकर केवल घरों तक ही पानी नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि त्योहारों, जागरणों और शादियों जैसे आयोजनों में भी पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा, “हमारे विधायकों को निर्देश हैं कि बिना भेदभाव के हर कोने में टैंकर पहुंचें। टैंकर अंतिम समाधान नहीं, हमारा लक्ष्य हर घर तक नल से पानी पहुंचाना है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *