BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 30 अप्रैल 2025 07:20 PM
  • 34.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं : फारूक अब्दुल्ला
  2. कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिखाई एकजुटता, नेताओं को संयमित बयान देने का निर्देश
  3. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने विदेश मंत्री से की बात, पहलगाम आतंकी घटना की निंदा
  4. पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिर वही स्क्रिप्ट, पाकिस्तान का फॉल्स फ्लैग प्रोपेगेंडा एक्सपोज
  5. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त, समाचार प्रसारण को लेकर गाइडलाइंस जारी
  6. ‘बेटियां दो कदम आगे, भारत गढ़ रहा कीर्तिमान’, पीएम मोदी ने नारी शक्ति को सराहा
  7. पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- आपके हाथों में देश का भविष्य
  8. पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
  9. पहलगाम हमला : अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा, ‘हम पीएम मोदी और भारत के साथ’
  10. ‘पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला
  11. पहलगाम हमला इजरायल में हुए हमास के हमले जैसा था…!
  12. भाई को भाई से लड़ाने की साजिश, आतंकियों की नापाक कोशिश करें विफल : राहुल गांधी
  13. पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
  14. पहलगाम हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने ऐसा क्या लिखा जो अमेरिकी हाउस कमेटी ने लगाई कड़ी फटकार?
  15. सर्वदलीय बैठक में खड़गे ने उठाए सवाल, बोले- इसमें प्रधानमंत्री की मौजूदगी जरूरी थी

डीयू ने कॉलेजों से मांगे शिक्षकों की नियुक्तियों से जुड़े आंकड़े

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 20 अप्रैल 2025, 11:59 PM IST
डीयू ने कॉलेजों से मांगे शिक्षकों की नियुक्तियों से जुड़े आंकड़े
Read Time:4 Minute, 40 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों से उनके यहां हुई नियुक्तियों के आंकड़े मांगे गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति ने विभिन्न विभागों और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी कर यह जानकारी मांगी है। सर्कुलर में निर्देश और अनुरोध किया गया है कि कॉलेज पिछले पांच वर्षों में हुई सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति से जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय को दें।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों व कॉलेजों में पिछले दो साल से सहायक प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान लगभग पांच हजार पदों पर स्थायी नियुक्तियां की गई हैं।

नियुक्तियों से पूर्व कॉलेज प्रशासन ने इन पदों को भरने से पहले स्क्रीनिंग और स्क्रूटनी की प्रक्रिया को अपनाया था। जो अभ्यर्थी यूजीसी नियमानुसार पूर्ण योग्यता रखते थे, उन्हें ही साक्षात्कार में बुलाया गया। चयन समिति में सभी वर्गों के विषय विशेषज्ञों के अलावा एससी, एसटी, ओबीसी कोटे के ऑब्जर्वर को शामिल किया गया था।

कॉलेजों से कहा गया है कि जिन विषयों में सहायक प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्तियों के समय एससी, एसटी, ओबीसी, अनरिजर्व, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को चयन समिति द्वारा “नॉट फाउंड सूटेबल” किया गया है, उसका सम्पूर्ण ब्यौरा दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया जाए।

दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक संगठन फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस के मुताबिक उन्होंने इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को एक शिकायत दी थी। कुलपति को दी गई शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में चल रही सहायक प्रोफेसर के पदों पर स्थायी नियुक्तियों में एससी, एसटी और ओबीसी कोटे की सीटों के लिए बड़ी संख्या में “नॉट फाउंड सूटेबल” किया गया है।

कुलपति ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कॉलेजों से इस संदर्भ में जानकारी मांगी है। फोरम के अध्यक्ष और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हंसराज सुमन का कहना है कि कुलपति द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए कॉलेजों को सर्कुलर जारी कर इस विषय पर पूर्ण जानकारी मांगी गई है। कॉलेजों से पूछा गया है कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में सहायक प्रोफेसर के कितने पदों को भरा।

उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज दिल्ली सरकार के अंतर्गत आते हैं जो पूरी तरह से वित्त पोषित हैं। इन कॉलेजों में पिछले 10 साल से शैक्षिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां नहीं हुई हैं। उन्होंने बताया है कि इन कॉलेजों में लगभग 600 शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जानी है। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के शेष कॉलेजों में हुई नियुक्तियों का ब्यौरा मांगा गया है।

डॉ. सुमन ने बताया कि डीयू में कॉलेजों की कुल संख्या 79 है, इनमें छह कॉलेज अपने को अल्पसंख्यक मानते हैं। वे केंद्र सरकार की आरक्षण नीति को स्वीकार नहीं करते। डॉ. सुमन का कहना है कि विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर लगभग 50 फीसदी आरक्षित अभ्यर्थियों को “नॉट फाउंड सूटेबल” किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *