
बीएनटी न्यूज़
रांची। मई महीने के दूसरे रविवार को मनाए जाने वाले ‘मदर्स डे’ के अवसर पर इंटरनेट मीडिया पर माताओं के स्नेह, वात्सल्य, संवेदना और समर्पण की कोमल भावनाओं वाले पोस्ट छाए हुए हैं। झारखंड के कई राजनेताओं ने भी इस खास मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मां रूपी सोरेन से आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ”मां सिर्फ जन्म नहीं देती है, वो हर दिन हमें जीना सिखाती है। मदर्स डे के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। देश की अखंडता की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हमारे वीर योद्धाओं की वीर माताओं को भी मैं शत-शत नमन करता हूं।”
ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी अपनी मां की तस्वीर के साथ लिखा, ”मां, इस एक शब्द में पूरी सृष्टि समाई हुई है। मां खुश है, तो ईश्वर खुश रहता है। आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
पूर्व केंद्रीय जनजातीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने मां के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ”न मातु: परदैवतम्… मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए लिखा, ”इस जहां का सबसे छोटा और खूबसूरत शब्द है, मां। हंसती हुई मां से ज़्यादा इस खूबसूरत संसार में कुछ भी नहीं है। मां की कमी बहुत दर्द देती है। अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर समस्त माताओं को सादर नमन। मां सिर्फ एक शब्द नहीं, संवेदना, सुरक्षा और समर्पण की जीवंत भावना है। उसके आंचल में सुकून है, उसके आशीर्वाद में संसार की सबसे बड़ी ताकत है।”
राज्य की ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने ‘मदर्स डे’ पर अपने संदेश में कहा, ”मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, वो एक पूरी दुनिया हैं, जिसकी ममता में भगवान भी मुस्कराते हैं। मातृ दिवस के इस पावन अवसर पर आइए, उन सभी माताओं को नमन करें, जिनकी निस्वार्थ सेवा, त्याग और प्रेम ने हमें इंसान बनाया। मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”