नई दिल्ली . संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में देश और दिल्ली के प्रदूषण को लेकर चर्चा हुई। इस चर्चा में पक्ष-विपक्ष के 11 सांसदों ने अपनी राय व्यक्त की। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शाम 3.51 मिनट पर प्रदूषण को लेकर चर्चा शुरू की। जो शाम के 6.30 बजे तक चली। बहस बुधवार को भी जारी रहेगी। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इसका जवाब देंगे। उधर, मंगलवार को ही राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रदूषण पर हम एक ऐसी चुनौती का सामना कर रहे हैं जो पहले कभी नहीं रही।
लोकसभा लाइव परवेश वर्मा बोले- पहले दिल्ली के सीएम खांसते थे अब पूरी दिल्ली खांस रही
मनीष तिवारी – 300 करोड़ में साफ नहीं होने वाली देश की हवा : दिल्ली की हवा इतनी ज्यादा प्रदूषित हो जाती है कि लोग जहरीली गैस की सांस लेते हैं। दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 शहर भारत के हैं। सरकार की तरफ से इससे निपटने के लिए आवाज क्यों नहीं उठती, क्यों लोगों को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है?
पिनाकी मिश्रा – पराली के लिए केंद्र किसानों को सबसिडी दे : पुरी से बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि सिर्फ किसान ही प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है, ऐसा नहीं है। पराली जलाने की घटना दिवाली से दो हफ्ते पहले की है और हवा दिवाली के अगले दिन जानलेवा हुई। पराली के लिए केन्द्र को किसानों को सबसिडी देनी चाहिए।
परवेश साहिब सिंह – अाज लोग दिल्ली छोड़कर चले जाना चाहते हैं : दिल्ली वेस्ट से सांसद परवेश वर्मा बोले- हवा दिल्ली को कैसे मिलेगी यह केवल मेरी चिंता नहीं होनी चाहिए, यह सभी सांसदों की चिंता होनी चाहिए। आप सभी साल में कम से कम 200 दिन दिल्ली में रहते हैं। आप सभी काे अपनी सांसद निधि से 2 करोड़ एयर प्यूरिफायर टॉवर बनाने के लिए देना चाहिए। 5 साल पहले केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री खांसते थे और आज सब खांसते हैं। लोग दिल्ली छोड़कर जाना चाहते हैं। दिल्ली में 200 दिन वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहता है, जबकि पराली मुश्किल से 40 दिन जलती है।
गौतम गंभीर बोले-हर 3 मिनट में 1 बच्चे कीमौत : पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि पराली पर रोक ही एकमात्र विकल्प नहीं है। एयर पॉल्यूशन से हर 3 मिनट में 1 बच्चे की मौत होती है। हमें लॉग-टर्म सोल्यूशन पर सोचना चाहिए। नहीं तो हमारे बच्चों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
सदन में भी मास्क पहनकर पहुंचीं काकोली घोष…क्या हम स्वच्छ हवा मिशन लांच कर सकते हैं : टीएमसी संासद काकोली घोष ने कहा कि दुनिया के ज्यादातर प्रदूषित शहर भारत के हैं। क्या जैसे स्वच्छ भारत मिशन है वैसे ही क्या हम स्वच्छ हवा मिशन लांच कर सकते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या हमारा अधिकार नहीं है कि हमें सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा मिले?
पॉल्यूशन की वजह से बैठक में नहीं आए सांसद: दानिश अली
बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि पिछले सप्ताह शहरी विकास मंत्रालय की संसद की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में थी, लेकिन इसमें सांसदों ने यह कहते हुए आने से इनकार कर दिया कि यहां बहुत प्रदूषण है। 34 में से 30 सांसद इस बैठक में नहीं आए।
पराली खरीदने की योजना बने: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा- दिल्ली के एयर पॉल्यूशन को दूर करने के लिए केन्द्र से 9 हजार करोड़ के फंड आते हैं, जिसे दिल्ली सरकार ने रोक दिया। दिल्ली में कूड़े का पहाड़ हटाने के लिए जो एमसीडी का बजट आना चाहिए, उसके लिए हमें केन्द्र के पास जाना पड़ा। हम भी किसान के बेटे हैं। हम कहना चाहते हैं कि अगर पराली से समस्या है तो राज्य सरकार वह पराली खरीदने की कोई योजना क्यों नहीं बनाती। दिल्ली में पॉल्यूशन से बचने का जो एड है, उसका 70 करोड़ बजट है जबकि मात्र 50 करोड़ में पराली खरीद सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस पर भी कुछ ना कुछ निर्देश जाना चाहिए।