
जोरदार लिवाली से 364 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में 95 अंकों की बढ़त
मुंबई, 25 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| वित्तीय और बैंकिंग सेक्टरों के शेयरों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गुलजार रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 364 अंक चढ़कर 38,799 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 95 अंकों की बढ़त के साथ 11,466 के ऊपर बंद हुआ। विदेशी बाजारों से भी मजबूत संकेत मिला, जिससे भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा।
सेंसेक्स पिछले सत्र से 364.36 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 38,799.08 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बीते सत्र ये 94.85 अंकों यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 11,466.45 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 132.24 अंकों की तेजी के साथ 38,566.96 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 38,894.94 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,545.76 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 40.40 अंकों की तेजी के साथ 11,412 पर खुला और 11,497.25 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,410.65 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 65.12 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 15,019.07 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 229.90 अंकों यानी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 14,855.09 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 14 शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में कोटक बैंक (3.53 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.03 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.97 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.86 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.44 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (2.06 फीसदी), एमएंडएम (1.34 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.33 फीसदी), टाइटन (0.92 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.57 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 सेक्टरों में तेजी रही जबकि चार सेक्टरों में गिरावट रही।
बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंकिंग इंडेक्स (2.45 फीसदी), वित्त (2.00 फीसदी), टेलीकॉम (1.64 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.72 फीसदी) और आधारभूत सामग्री(0.65फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले चार सेक्टरों में रियल्टी (1.17 फीसदी), युटिलिटीज (0.54 फीसदी), धातु (0.20 फीसदी) और आईटी (0.10 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर सोमवार को कुल 3,309 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,801 शेयरों में तेजी दर्ज की गई जबकि 1,324 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सत्र के आखिर में 184 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।