
गुरुग्राम : डॉक्टर ने 8वीं मंजिल से छलांग लगाई, मौत
गुरुग्राम, 2 सितंबर (आईएएनएस)| गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित इवो अपार्टमेंट में 39 वर्षीय एक डॉक्टर ने 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली। मृतक डॉक्टर की पहचान सुरजीत कुमार साहा के रूप में हुई है, जो नेपाल से भारत आए थे, लेकिन 2005 में उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई थी।
मृतक गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन के रूप में कार्यत थे।
पुलिस के अनुसार, साहा अपने गुरुग्राम फ्लैट में अकेले रहते थे, जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी और छह साल की बेटी कोलकाता में रहती है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें संदेह है कि साहा का अपनी पत्नी के साथ कुछ अनबन चल रहा था, जिसके चलते उसने इतना गंभीर कदम उठाया। हमने उनके फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया है।”