
दुबई में शू्टिंग कर रहे तनुज विरवानी ने कहा, ‘भारत से अच्छे हालात’
नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता तनुज विरवानी इस समय अपने आगामी वेब शो की शूटिंग के लिए दुबई गए हैं। उनका कहना है कि दुबई में भारत से अच्छी कोरोना स्थिति है, क्योंकि वहां के नियम सख्त है। तनुज ने आईएएनएस से कहा, “दुबई में भारत से अच्छी स्थिति है, क्योंकि यहां के नियम सख्त हैं। यहां तक कि मैं अपने होटल के कमरे से बिना मास्क पहने नहीं निकल सकता। बाकी मैं अच्छा हूं।”
वेब शो ‘7 सेंस’ की शूटिंग कर रहे तनुज ने कहा, “स्टाफ के सदस्य यह सुनिश्चित करते हैं कि सेट पर हमेशा लोगों की संख्या कम रहे। हमें विभिन्न रंगों के बैंड दिए गए हैं, जो इस बात पर निर्भर करते हैं कि हम किस विभाग से संबंधित हैं, ताकि हम उचित सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। यहां स्थिति बहुत ऑर्गेनाइज्ड है।
अभिनेता का कहना है कि शुरुआत में उनके लिए ये सब थोड़ा अजीब था।
उन्होंने कहा, “यहां सभी पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड पहने हुए थे। यहां तक की सैनेटाइजेशन भी समय समय पर किया जा रहा था। शुरुआती में मेरे लिए ये सब थोड़ा अजीब था, पर अब इसकी आदत सी हो गई है। ”
तनुज ने वेब सीरीज में आर माधवन, रोहित रॉय और ऐली एवरराम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।