नयी अर्थव्यवस्था से चीन को विकास का नया मौका मिला
बीजिंग, 5 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| चीनी इंटरनेट सूचना केंद्र (सीएनएनआईसी) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार जून के अंत तक पूरे चीन में कुल 4 लाख से अधिक 5जी बेस स्टेशनों का निर्माण किया गया है। और अनुमान है कि इस वर्ष के अंत तक यह संख्या 6 लाख पहुंचेगी। निरंतर रूप से बढ़ रहे 5जी बेस स्टेशन केवल चीन में बहुत नयी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में एक ही हैं। नयी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण का मतलब विज्ञान व तकनीक से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण है। जिनमें दूर संचार, बिजली, यातायात, डिजिटल समेत समाज व जन जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण उद्योग शामिल हुए हैं। नयी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करने से सूचनाकरण व बुद्धिमान युग में चीन के आर्थिक विकास के लिये तैयारी की जा रही है। ताकि चीन की अर्थव्यवस्था में उच्च गुणवत्ता वाले विकास को प्राप्त करने के लिये ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा दी जा सके।
वर्तमान में चीन की आर्थिक संभावना अच्छी है, लेकिन इस के सामने मुश्किल व चुनौती भी मौजूद है। साथ ही कोविड-19 महामारी के कुप्रभाव से बाहरी वातावरण और जटिल व परिवर्तित हो चुका है। संरक्षणवाद और एकपक्षवाद बढ़ने से विश्व अर्थव्यवस्था मंदी में फंसी। चीन के प्रति नयी आर्थिक वृद्धि प्राप्त करना सबसे आवश्यक है।
वर्ष 2020 चीन की 13वीं पंचवर्षीय योजना समाप्त होगी। अगले पांच वर्षों में चीन विकास के नये चरण में प्रवेश करेगा। उच्च गुणवत्ता वाला आर्थिक विकास प्राप्त करने के लिये हम नवाचार पर निर्भर हैं। गौरतलब है कि डिजिटल अर्थव्यवस्था समेत नयी अर्थव्यवस्था का विकास करने से नये चरण में चीन के औद्योगिक श्रृंखला उन्नयन और नई व पुरानी गतिज ऊर्जा के रूपांतरण के लिये निरंतर रूप से ऊर्जा दी जा सकेगी।