स्पाइसजेट 4 दिसम्बर से भारत और लंदन के बीच उड़ान शुरू करेगा
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| भारत के अग्रणी बजट एअरलाइन स्पाइसजेट ने भारत और लंदन के बीच 4 दिसम्बर से सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की। कम्पनी के मुताबिक दिल्ली एवं मुम्बई को लंदन के हीथ्रो एअरपोर्ट से जोड़ने के लिए वह नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा।
इस तरह स्पाइसजेट लंदन के लिए फ्लाइट ऑपरेट करने वाला भारत का पहला लो-कास्ट एअरलाइन बन जाएगा।
कम्पनी ने कहा है कि ये फ्लाइट्स ब्रिटेन सरकार के साथ हुए एअर बबल एग्रीमेंट के तहत ऑपरेट होंगी।
कम्पनी एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वह इस रूट पर एअरबस ए330-900 नियो एअरक्राफ्ट का उपयोग करेगी। 371 सीटों और दो इंजन वाले इस विमान में 353 इकोनॉमी और 18 बिजनेस क्लास सीटें हैं।
स्पाइसजेट को ब्रिटेन और अमेरिका के लिए उड़ान भरने की योग्यता मिल गई है।
एअरलाइन ने आगे कहा कि दिल्ली-लंदन-दिल्ली तथा मुम्बई-लंडन-मुम्बई रूट के लिए उसने रिटर्न टिकट की कीमत 53,555 रुपये रखी है। दिल्ली से लंदन का एक तरफ का टिकट 25,555 रुपये है जबकि मुम्बई से लंदन एक तरफ का टिकट 29,555 रुपये है।