
कनिका ढिल्लों ने पूछा, कब तक जेल में रहेगी रिया चक्रवर्ती?
मुंबई, 6 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| लेखिका व पटकथा लेखिका कनिका ढिल्लों ने सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के जेल में रहने को लेकर चिंता जताई। राष्ट्रीय महिला आयोग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए कनिका ने लिखा, “चूंकि साजिश का सिद्धांत खारिज हो चुका है, एक युवती अभी भी जेल में बंद है। सीबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी साजिश नहीं है ..ऐसे में कब तक और किस आरोप के तहत उन्हें जेल में रखा जा सकता है और जमानत से वंचित किया जा सकता है?? एनसीडब्ल्यू कृपया बताए।”
कनिका का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की फॉरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है।