
रैपर डिवाइन के नए गाने पर 1 दिन में 23 लाख व्यूज
मुंबई, 18 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| मशहूर रैपर डिवाइन के नए सॉन्ग को पिछले 24 घंटों के दौरान यूट्यूब पर 23 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं, जिसपर रैपर ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा। इस सॉन्ग को डिवाइन, एमसी अल्ताफ, फिनोम और स्टाइलो जी ने गाया है। वहीं लिरिक्स को डिवाइन एमसी अल्ताफ और स्टाइलो जी ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक पिनाकी रतन उर्फ फिनोम ने दिया है।
डिवाइन ने शनिवार को ट्वीट किया, “24 घंटों में 23 लाख।”
स्टाइलो जी ने भी ट्वीट किया, “24 घंटों में 23 लाख व्यूज।”
यह सॉन्ग पूरी तरह से डांस नंबर है और जिसमें बहुत ही जानदार रैप का भी इस्तेमाल किया गया है।