BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 14 मई 2025 04:58 AM
  • 33.28°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
  2. आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के दावे की निकाली हवा
  3. सीबीएसई ने जारी किया कक्षा 12 का रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
  4. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंच बढ़ाया जवानों का हौसला
  5. 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
  6. डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे
  7. भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने की हॉट लाइन पर बात
  8. भारत-पाक तनाव पर ट्रंप ने कहा, ‘हमने परमाणु संघर्ष को रोका, नहीं तो लाखों लोग मारे जाते’
  9. ‘पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया’
  10. ऑपरेशन सिंदूर : प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे
  11. सुंदर कांड की चौपाई ‘भय बिनु होय ना प्रीति’ सुना एयर मार्शल ने पाकिस्तान को दी नसीहत
  12. जरूरत पड़ने पर हर मिशन के लिए तैयार, भर चुका था उनके पाप का घड़ा : भारतीय सेना
  13. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, कहा- जीवन भर याद रहेगी इस प्रारूप से मिली सीख
  14. आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को बताया ‘फैमिली मैन’, एक बार फिर हुआ पाकिस्तानी सेना का झूठ बेनकाब
  15. भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हुआ राफेल का इस्तेमाल : संबित पात्रा

सेंसेक्स, निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 नवंबर 2020, 4:26 PM IST
सेंसेक्स, निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए
Read Time:5 Minute, 9 Second

सेंसेक्स, निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए

मुंबई, 24 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ, हालांकि कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन सत्र के आखिर में सेंसेक्स बढ़त के साथ 44,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 12,900 के ऊपर ठहरा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के दौरान फिर नई उंचाइयों तक उछले। सेंसेक्स बीते सत्र से 194.90 अंकों यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 44,077.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 67.40 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 12,926.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 281.92 अंकों की तेजी के साथ 44,164.17 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 44,271.15 तक चढ़ा, जोकि अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। सेंसेक्स का निचला स्तर 43,747.22 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 101.25 अंक चढ़कर 12,960.30 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 12,968.85 तक उछला जोकि एक नया रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि निफ्टी का निचला स्तर 12,825.70 रहा।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का प्रदर्शन मुख्य सूचकांक से बेहतर रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 205.80 अंकों यानी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 16,642.30 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 222.43 अंकों यानी 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 16,404.98 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 20 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि सिर्फ 10 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज ओएनजीसी (6.84 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.79 फीसदी), इन्फोसिस (3.37 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.33 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (2.78 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (3.55 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.48 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.99 फीसदी), एसबीआईएन (1.69 फीसदी) और एमएंडएम (1.50 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 15 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि चार सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (2.89 फीसदी), तेल व गैस (2.68 फीसदी), उर्जा (2.61 फीसदी), टेक (2.31 फीसदी) और हेल्थकेयर (1.72 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (0.87 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.77 फीसदी), वित्त (0.70 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.64 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,335 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,804 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,321 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सत्र के आखिर में 210 शेयर सपाट बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि आस्ट्रा जेनेका के कोविड वैक्सीन की खबर के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी रही, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी रहा।

आमेजॉन के साथ तकरार के बीच इधर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा रिलायंस को फ्यूचर समूह के खुदरा, थोक व लॉजिस्टिक्स कारोबार के सौदे को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी के शेयर में सोमवार को तेजी दर्ज की गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *