
मेक्सिको में कोविड-19 टीकाकरण के अभियान की हुई शुरुआत
मेक्सिको सिटी, 26 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)| मेक्सिको में नोवेल कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण के अभियान को शुरू कर दिया गया है। यहां लोगों को अमेरिकी प्रयोगशाला फाइजर और इसके जर्मन सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन दी जा रही है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जा रही है और इसी के चलते गुरुवार को मारिया इरिन रमिरेज को पहली खुराक दी गई, जो मेक्सिको सिटी में स्थित हॉस्पिटल रूबेन लेनेरो के गहन चिकित्सा विभाग में नर्सिग की हेड हैं। मेक्सिको की राजधानी कोरोनावायरस के प्रकोप से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ था। यहां कुल मामलों की संख्या 302,199 तक पहुंच गई थी, जबकि 20,472 लोग मर चुके हैं।
वैक्सीन की इस लॉन्चिंग सेरेमनी में उप स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज-गैटल ने कहा कि महामारी अभी भले ही खत्म नहीं हुई है, लेकिन वैक्सीन के साथ इससे और अधिक प्रभावी ढंग से लड़ा जा सकता है।