
शेयर बाजार में रहा भारी उतार-चढ़ाव, सपाट बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
मुंबई, 11 फरवरी (बीएनटी न्यूज़)| घरेलू शेयर बाजार बुधवार को फिर तकरीबन सपाट बंद हुआ। मुनाफावसूली के दबाव में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ, हालांकि सत्र के आखिर में सेंसेक्स बीते सत्र से महज 19.69 अंकों की गिरावट के साथ 51,309.39 पर बंद हुआ और निफ्टी भी महज 2.80 अंक फिसलकर 15,106.50 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 26.81 अंकों की बढ़त के साथ 51,355.89 पर खुला और 51,512.86 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान 50,846.22 फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 9.75 अंकों की तेजी के साथ 15,119.05 पर खुला और 15,168.25 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,977.20 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 140.22 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 19,810.13 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक भी 81.30 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 19,420.07 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 18 शेयरों गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फिनसर्व (2.96 फीसदी), एमएंडएम (2.21 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.47 फीसदी), टीसीएस (1.11 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.99 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी बैंक (1.77 फीसदी), भारती एयरटेल (1.45 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.067 फीसदी), ओएनजीसी (1.04 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (0.91 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के रियल्टी एवं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि टेलीकॉम में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही।