
विश्व बैंक ने अफगानिस्तान को 9.75 करोड़ डॉलर के अनुदान को मंजूरी दी
काबुल (अफगानिस्तान), 19 फरवरी (बीएनटी न्यूज़)| विश्व बैंक ने युद्धग्रस्त एशियाई देश अफगानिस्तान को कोविड-19 महामारी और सूखे के प्रभाव से निपटने के लिए अनुदान के तौर पर 9.75 करोड़ डॉलर दिए जाने को मंजूरी दी है। अफगानिस्तान में विश्व बैंक कार्यालय ने एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) से स्वीकृत अनुदान सूखा और कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित अफगानिस्तान को नकदी सहायता प्रदान करने के साथ-साथ खाद्य और पोषण सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए मंजूर किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस अनुदान से देश में सूखे से निपटने और प्रतिक्रिया प्रणाली के निर्माण में भी मदद मिलेगी।
अफगानिस्तान के लिए विश्व बैंक निदेशक हेनरी केराली ने कहा कि नई वित्तीय सहायता से अफगानिस्तान सरकार को लाखों अफगानों की मदद करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सूखे के प्रभावों को कम करते हुए गरीब लोगों की सहायता में मदद मिलेगी। हेनरी ने कहा कि यह अनुदान अफगानिस्तान के आर्थिक सुधार में भी योगदान देगा।
अफगानिस्तान में पिछले साल फरवरी में पहला कोविड-19 मामला दर्ज किया गया था। गुरुवार को जारी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के 55,557 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि संक्रमण की वजह से 2,430 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।