
नागरिकों को केंद्र बनाकर कोविड-19 महामारी का कारगर मुकाबला करें : चीनी प्रतिनिधि
बीजिंग, 11 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और स्विट्जरलैंड स्थित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में स्थित चीनी प्रतिनिधि छन श्यू ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 46वें सम्मेलन में 100 से अधिक देशों की ओर से नागरिकों को केंद्र बनाते हुए कोविड-19 महामारी के प्रभाव का कारगर मुकाबला करने की अपील की। छन श्यू ने कहा कि महामारी अभी भी दुनिया में फैल रही है, जिससे विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्था, समाज और नागरिक जीवन पर गंभीर नुकसान पहुंचा और असमानता बिगड़ रही है। “हमें नागरिकों को केंद्र बनाते हुए एकजुट होकर बहुपक्षीय सहयोग मजबूत करना चाहिए, ताकि इसका वैश्विक मुकाबला किया जा सके।”
इसके लिए उन्होंने तीन सुझाव पेश किए, यानी कि जीवन अधिकार और स्वास्थ्य अधिकार की गारंटी की जाएगी, अनवरत विकास बढ़ाया जाएगा और सामाजिक गारंटी व्यवस्था मजबूत की जाएगी।
छन श्यू ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, बहुपक्षवाद और एकता बढ़ाना महामारी जैसी वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले में एकमात्र रास्ता है। हम विभिन्न देशों से वैश्विक चुनौतियों का समान मुकाबला करने और एक साथ विकास व समृद्धि बढ़ाने की अपील करते हैं।”