BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 27 मई 2025 11:59 PM
  • 31.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. कांग्रेस ने गौरव गोगोई को असम का अध्यक्ष किया नियुक्त, पार्टी सांसद ने कही ये बात
  2. कच्छ दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी सेंटर बन रहा है : प्रधानमंत्री मोदी
  3. हिसार : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
  4. ‘मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की, सब मिले हुए हैं’, लालू परिवार पर भड़कीं ऐश्वर्या
  5. जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने लालू यादव के तेजप्रताप के खिलाफ लिए गए एक्शन को बताया सिर्फ ‘आई वॉश’
  6. दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक सप्ताह में मिले 99 नए केस; अन्य राज्यों ने भी बढ़ाई चिंता
  7. ‘मैंने वही किया, जिसके लिए देश ने मुझे प्रधान सेवक बनाया’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
  8. ‘अच्छे दिन’ की बात अब एक ‘डरावने सपने’ की तरह साबित हुई, खड़गे का केंद्र सरकार पर हमला
  9. गुजरात : ‘प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सौभाग्य की बात’, बोले कर्नल सोफिया कुरैशी के माता-पिता
  10. पीएम मोदी ने दिखाई वलसाड-दाहोद ट्रेन को हरी झंडी
  11. पीएम मोदी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत : रेखा गुप्ता
  12. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और हरियाणा में जिला प्रमुखों के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
  13. एनडीए सम्मेलन : प्रधानमंत्री मोदी ने सुशासन पर ‘अद्भुत’ विचार-विमर्श की सराहना की
  14. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद स्थिति की समीक्षा, उत्तरी और पश्चिमी कमान के दौरे पर सीडीएस
  15. हम जातिगत राजनीति नहीं करते, लेकिन वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी : जेपी नड्डा

अहमदाबाद टी20 : इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की लीड ली

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 13 मार्च 2021, 1:26 PM IST
अहमदाबाद टी20 : इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की लीड ली
Read Time:5 Minute, 3 Second

अहमदाबाद टी20 : इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की लीड ली

अहमदाबाद, 13 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले मे भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज मे 1-0 की लीड ले ली है। इंग्लैंड ने टास जीतने के बाद भारत को 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रनों पर सीमित किया और फिर 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जेसन राय ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 28, डेविड मलान ने नाबाद 24 तथा जानी बेयर्सटो ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक सफलता हासिल की।

इससे पहले, टास हारकर बैटिंग कर रहे भारत ने मेहमान टीम को 125 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए सिर्फ श्रेयस अय्यर का बल्ला चल सका। अय्यर ने 67 रनों की पारी खेली।

भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही उसने 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाए। उसने मात्र 20 रनों पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। सबसे पहले लोकेश राहुल (1) का विकेट गिरा। राहुल को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। उस समय भारत का कुल योग दो रन था।

राहुल का स्थान लेने आए कप्तान विराट कोहली (0) को आदिल राशिद ने चलने नही दिया और तीन रन के कुल योग पर उन्हें क्रिस जार्डन के हाथों कैच करा दिया।

इसके बाद 20 के कुल योग पर शिखर धवन (4) का विकेट गिरा। शिखर को मार्क वुड ने बोल्ड किया।

शिखर की विदाई के बाद ऋषभ पंत (21) और श्रेयस अय्यर ने पारी को सम्भालने की कोशिश की और इस दौरान कई आकर्षक शाट लगाए लेकिन पंत 48 के कुल योग पर बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे जेमी बेयर्सटो के हाथों लपक लिए गए।

पंत ने 23 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया। पंत के आउट होने के बाद अय्यर और हार्दिक पांड्या (19) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। पांड्या 102 के कुल योग पर हालांकि आउट हो गए।

पांड्या ने 21 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। भारत ने अगली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर (0) का भी विकेट गंवा दिया। आर्चर पहले पांड्या और फिर ठाकुर को आउट कर हैट्रिक पर थे लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें सफल नहीं होने दिया।

अय्यर का विकेट 117 के कुल योग पर गिरा। अय्यर ने 48 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया। सुंदर तीन और अक्षर पटेल सात रनों पर नाबाद लौटे।

इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि राशिद, वुड, जार्डन और स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।

लक्षय का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम कभी भी मुश्किल में नहीं दिखी। जेसन और बटलर ने बिना किसी परेशानी के पहले विकेट के लिए 48 गेंदों पर 72 रन जोड़े। बटलर 72 के कुल योग पर आउट हुए। बटलर ने 24 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद जेसन 89 के कुल योग पर आउट हुए। जेसन अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। जेसन की 32 गेंदों की पारी मे चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

इसके बाद मलान और बेयर्सटो ने टीम को कोई नुकसान नही होने दिया। मलान ने 20 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि बेयर्सटो ने 17 गेंदों की तेज पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *