
भाजपा चुनाव समिति की बैठक में तय हुए असम, तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नाम
नई दिल्ली, 14 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शनिवार की देर शाम भाजपा मुख्यालय पर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रात 10 बजे तक असम और तमिलनाडु के विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी। दोनों राज्यों के उम्मीदवारों की सूची किसी भी समय जारी हो सकती है। भाजपा इससे पहले असम के लिए दो लिस्ट जारी कर चुकी है। तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष एल. मरुगन ने मीडिया को बताया, “राज्य में हम गठबंधन में हैं। हमें 20 सीटें मिली हैं, हम 20 सीट जीत रहे हैं। सभी सीटों पर आज चर्चा हो चुकी है। आज या कल में लिस्ट जारी हो जाएगी।”
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।