
गृहमंत्री अमित शाह ने खड़गपुर में किया रोड शो, बोले-जनता ने मन बना लिया है
कोलकाता, 15 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम में दो जनसभाओं को संबोधित करने के बाद रविवार की शाम पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रोड शो किया। इस दौरान शाह ने कहा कि आज खड़गपुर की सड़कों पर उमड़ा यह भारी जनसैलाब इसकी पुष्टि करता है कि जनता ने भाजपा को लाने का मन बना लिया है। गृहमंत्री ने कहा, “बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस की तोलाबाजी, कट-मनी, घुसपैठ व हिंसा की राजनीति को सिरे से नकार दिया है और भाजपा को लाने का मन बना लिया है। आज खड़गपुर की सड़कों पर उमड़ा यह भारी जनसैलाब इसकी पुष्टि करता है।”
इससे पहले, गृहमंत्री शाह ने मार्गरीटा और नाजिरा में आयोजित जनसभा में दावा किया कि राज्य में एनडीए की सरकार बनना निश्चित है। उन्होंने असम की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “असम की जनता को शांति चाहिए न कि हिंसा, रोजगार चाहिए न कि बंदूक, देश की प्रगति के वाहक युवा चाहिए न कि आतंकवाद और विकास की ट्रेन चाहिए न कि घुसपैठ। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असम विकसित राज्य बनने की राह पर चल पड़ा है।”
उन्होंने कहा कि असम की जनता द्वारा दिया गया कांग्रेस पार्टी को एक-एक वोट बदरुद्दीन अजमल और उसकी पार्टी एआईयूडीएफ को मिलेगा और बदरुद्दीन अजमल को मिला एक-एक वोट असम को घुसपैठियों से भर देगा।
शाह बोले, “हमने पिछले विधानसभा चुनाव में यहां की जनता से असम को आतंकवाद और आंदोलन की राजनीति से मुक्त करने का वादा किया था। आज असम में न तो आतंकवाद है और न ही आंदोलन, अब यहां शांति और विकास है। भाजपा जो कहती है, करके दिखाती है।”