
ढाका, 10 फरवरी (आईएएनएस)| सिंगापुर में कारोनावायरस से पीड़ित 43 लोगों में बांग्लादेश का एक प्रवासी मजदूर भी शामिल है। बीडीन्यूज24 ने सोमवार को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी।
रपट के अनुसार, “39 वर्षीय बांग्लादेशी को संक्रामक रोगों के लिए राष्ट्रीय केंद्र के आइसोलेशन कक्ष में भर्ती कराया गया है।”
स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार, उसमें एक फरवरी को इसके लक्षण दिखने लगे और वह दो दिन बाद डॉक्टर को दिखाने गया और फिर उसके बाद वह पांच फरवरी को चांगी जनरल अस्पताल गया।
इस बीमारी से संक्रमित होने वाला वह पहला बांग्लादेशी नागरिक है। वायरस से चीन में अबतक 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
बीडीन्यूज24 की रपट के अनुसार, बांग्लादेश इस संक्रमण के फैलने के बाद वुहान से अपने 312 नागरिकों को लाने में सफल रहा था।