
कार्तिक आर्यन का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया, एक्टर ने ऐसे मनाई खुशी
मुंबई, 6 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं और अब वह काम पर वापसी करने की तैयारियों में जुट गए हैं। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के जरिये अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है। इसमें कार्तिक अपनी अंगुली का इस्तेमाल माइनस या नेगेटिव साइन के रूप में करते नजर आ रहे हैं। अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, “नेगेटिव। 14 दिन का वनवास खत्म। अब काम पर वापसी।”
कार्तिक 22 मार्च को कोरोना संक्रमित हुए थे।
कार्तिक फिलहाल अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह तब्बू और कियारा आडवाणी जैसी अभिनेत्रियों के साथ नजर आने वाले हैं।
यह साल 2007 में इसी नाम से आई फिल्म का फॉलोअप है। फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा कार्तिक फिल्म ‘धमाका’ में भी दिखाई देने वाले हैं, जिसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।