
केजरीवाल ने दिल्ली में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ क्यों नहीं लागू किया : रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली, 12 जून (बीएनटी न्यूज़)| केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना लागू न करने पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर गरीब मजदूरों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, केजरीवाल जी आप बताइए कि वन नेशन वन राशन कार्ड को आपने दिल्ली में लागू क्यों नहीं किया? अगर इस पर देश में 28 करोड़ पोर्टेबल ट्रांजैक्शन हो सकते हैं तो दिल्ली में जो प्रवासी मजदूर हैं, गरीब हैं, उनके हितों की आप क्यों अनदेखी कर रहे हैं?
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार ने डेटा मांगा कि एससी और एसटी को आपने क्या प्राथमिकता दी है तो दिल्ली प्रदेश ने जवाब दिया ‘नॉट अवलेबल’। दिल्ली सरकार के पास यह भी डेटा नहीं है कि कितने हमारे दलित और वनवासी समाज के बंधु है यहां पर और आप उनको राशन में कितना सहयोग कर रहे हैं?