BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 05 मई 2025 07:26 PM
  • 29.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पुतिन ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ रूस
  2. ‘ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए…’, पहलगाम हमले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
  3. कांग्रेस के नेता भारतीय सेना का गिरा रहे मनोबल, अपने किए पर करे गौर : सुधांशु त्रिवेदी
  4. ‘राफेल’ पर अजय राय का बयान, शर्मनाक और पूरी तरह अनुचित: तरुण चुघ
  5. राहुल गांधी का ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलती मानना बड़ी बात: संजय राउत
  6. ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे पर दिलीप घोष ने उठाए सवाल, बोले- ‘पहले क्यों नहीं गईं’
  7. भारत सरकार ने न्यूज पोर्टल ‘बलूचिस्तान टाइम्स’ और ‘बलूचिस्तान पोस्ट’ का एक्स अकाउंट किया बैन
  8. हरियाणा के ‘आप’ प्रभारी ने पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार की गलती मानी
  9. ‘राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगा’, अजय राय का केंद्र सरकार पर तंज
  10. केरल: सांसद प्रियंका गांधी ने वन विभाग को एंबुलेंस की सौंपी चाबियां
  11. पाकिस्तान में दहशत का माहौल, पीओके में लोगों से कहा – दो महीने का राशन जमा करके रखें
  12. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक, भारत की एक और डिजिटल स्ट्राइक
  13. राहुल गांधी के दबाव में सरकार ने जातिगत जनगणना का फैसला लिया : कांग्रेस
  14. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल गांधी को नोटिस
  15. सीएम हेमंत ने रिटायर आईपीएस को अवैध रूप से डीजीपी के पद पर रखा है : बाबूलाल मरांडी

स्कूलों में हुए 26.45 करोड़ दाखिले, छात्र-शिक्षक अनुपात में सुधार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 30 जून 2021, 6:21 PM IST
स्कूलों में हुए 26.45 करोड़ दाखिले, छात्र-शिक्षक अनुपात में सुधार
Read Time:4 Minute, 0 Second

स्कूलों में हुए 26.45 करोड़ दाखिले, छात्र-शिक्षक अनुपात में सुधार

नई दिल्ली, 30 जून (बीएनटी न्यूज़)| केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि 2019-20 में कुल 26.45 करोड़ छात्रों ने प्री-प्राइमरी और हायर सेकेंडरी कक्षाओं में दाखिला लिया है, जो कि 2018-19 से 42.3 लाख अधिक है। इसके साथ ही स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों पर सकल नामांकन अनुपात में भी वृद्धि हुई है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को स्कूली शिक्षा के लिए एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडीआईएसई प्लस) 2019-20 रिपोर्ट जारी करने को मंजूरी दी।

स्कूलों से ऑनलाइन डेटा इकट्ठा करने के लिए यूडीआईएसई प्लस सिस्टम 2018-19 में शुरू किया गया था, ताकि पेपर प्रारूप में मैनुअल डेटा भरने और ब्लॉक या जिला स्तर पर बाद में फीडिंग से संबंधित समस्याओं को दूर किया जा सके, जैसा कि 2012-13 के यूडीआईएसई डाटा कलेक्शन में कहा गया था।

नई प्रणाली से डाटा कैप्चर, डाटा मैपिंग और डाटा सत्यापन से जुड़े क्षेत्रों में सुधार आया है।

निशंक के अनुसार, 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में उच्च प्राथमिक स्तर पर सकल नामांकन अनुपात 87.7 प्रतिशत से बढ़कर 89.7 प्रतिशत रहा, वहीं एलीमेंट्री लेवल पर 96.1 प्रतिशत से 97.8 प्रतिशत हो गया। इसके अलावा सेकेंडरी लेवल पर 76.9 प्रतिशत से बढ़कर 77.9 प्रतिशत हो गया और हायर सेकेंडरी स्तर पर 50.1 प्रतिशत से बढ़कर 51.4 प्रतिशत हो गया।

वहीं अगर 2012-13 की तुलना में 2019-20 में सेकेंडरी एजुकेशन के स्तर पर सकल नामांकन अनुपात 10 प्रतिशत बढ़ गया वहीं हायर सेकेंडरी स्तर पर यह 11 प्रतिशत तक बढ़ा है।

इसके अलावा 2019-20 में 96.87 लाख शिक्षकों को स्कूल शिक्षा से जोड़ा गया जो कि 2018-19 के मुकाबले में 2.57 लाख ज्यादा है और छात्र शिक्षक अनुपात में भी सुधार देखा गया है। प्राइमरी स्तर पर यह अनुपात 26.5 दर्ज किया, वहीं उच्च प्राथमिक एवं सेकेंडरी में यह 18.1 दर्ज किया और हायर सेकेंडरी शिक्षा में यह 26.1 दर्ज किया गया।

2012-13 में प्राइमरी स्तर पर छात्र शिक्षक अनुपात 34 था, वहीं उच्च प्राथमिक एवं सेकेंडरी स्तर पर क्रमश: 23.1 और 29.7 और हायर सेकेंडरी स्तर पर 26.1 दर्ज किया गया।

इसके अलावा इस रिपोर्ट में छात्राओं के नामांकन में सुधार के अलावा लिंग समानता सूचकांक, स्कूलों में मौजूद सुविधाओं जैसे कि बिजली, कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा, स्वास्थ्य सुविधाएं इत्यादि में हुए सुधार के बारे में भी बताया गया है।

शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हमारे युवा छात्र बुनियादी वित्तीय अवधारणाओं पर ज्ञान प्राप्त करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *