
कोरोना के चुनौतीपूर्ण समय में चिकित्सकों का योगदान अतुलनीय : अश्विनी चौबे
पटना, 2 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि चिकित्सकों का कार्य हर समय प्रशंसनीय एवं महत्वपूर्ण होता है, लेकिन कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण समय में मानवता की जो रक्षा चिकित्सक एवं अन्य चिकित्साकर्मी कर रहे हैं वह अतुलनीय है। इस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री गुरुवार को लायंस क्लब, पाटलिपुत्र आस्था एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में कोविड के दौरान कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बिहार के दिवंगत हुए डक्टरों की याद में ‘राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टरों को खोना सबसे अधिक दुखद है।
दिवंगत चिकित्सकों की याद में बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएसएमसीएच) में 157 पौधे लगाए गए।
चौबे ने कहा, “जान की परवाह न करते हुए दिन-रात चिकित्सक कोरोना के मरीजों को देख रहे हैं। बड़ी ही निडरता, तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान बिहार व देश के विभिन्न राज्यों में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी दिवंगत हुए हैं। यह अत्यंत दुखद है।”
हम सभी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर दिवंगत हुए चिकित्सक एवं अन्य चिकित्साकर्मियों को याद कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने इस मौके पर सभी से आग्रह करते हुए कहा कि गरीब कल्याण पैकेज बीमा के बारे में प्रचार प्रसार अधिक हो जिससे कोरोना काल में कोविड ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए आश्रितों को 50 लाख रुपए मिल सके।
इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद सिंह, बिहार चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, डॉ. सुमन कुमार, नीतू सिन्हा सहित कई डॉक्टर उपस्थित रहे।